जयपुर. प्रदेश के आदर्श नगर में गांव बगराना में समाज सेवियों ने लगभग 200 जरूरत मंद लोगों को राशन सामग्री का वितरण किया. भाजयुमो प्रदेश सह संयोजक जितेन्द्र झा ने पीपल एस्पायरिंग फोर वाइब्रेंट स्माइल्स संस्था, डॉ. अमित सिंघल और समाजसेवी आनंद राज के सहयोग से इस सामग्री का वितरण किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया और लोगो से घरों में रहने की अपील भी की गई. डॉ अमित सिंघल ने लोगो को कोरोना से बचाव के उपाय भी बताए.
मास्क ना पहनने पर टोका तो पुलिसकर्मी को मारा चांटा, सड़क पर गिराकर पीटा और हो गया फरार
एक बार फिर से कोविड प्रोटोकॉल की पालना कराने में जुटी हुई पुलिस पर हमला करने का एक प्रकरण सामने आया है. पुलिस कर्मी पर हमले का यह प्रकरण रामगंज थाना इलाके में घटित हुआ है.
पढ़ें: UDH मंत्री का कोटा दौरा, मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ की बैठक
रामगढ़ थाने से जाब्ते को विभिन्न क्षेत्रों में गलियों के मुहाने पर तैनात किया गया है और इसी दौरान हेड कांस्टेबल भंवरलाल एक महिला कांस्टेबल और एक अन्य पुलिसकर्मी के साथ जगन्नाथ शाह के रास्ते पर तैनात था.
इसी दौरान वहां से एक युवक बिना मास्क लगाए निकल रहा था जिसे भंवरलाल ने मास्क नहीं लगाने पर टोका. भंवरलाल जब युवक का मास्क नहीं लगाने पर चालान करने लगा और उसका नाम पूछा तो युवक ने अपना नाम असलम बताया.