जयपुर. राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह के खाचरियावास के घर ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया. जिसके बाद उनके घर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई और लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए. मंत्री ने इस मामले में कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इतनी बड़ी तदाद में लोग ब्लड डोनेट करने पहुंच जाएंगे.
देश में अभी कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉकडाउन चल रहा है. अब देश में लॉकडाउन 4.0 की तैयारी हो रही है. सरकार लगातार लॉकडाउन का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील कर रही है. इसी बीच बुधवार को राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर ब्लड डोनेशन कैंप लगा.
दरअसल, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने सरकारी निवास पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाया था. जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोग ब्लड डोनेशन करने पहुंच गए. हालांकि, ब्लड डोनेशन बस के अंदर करवाया जा रहा था, लेकिन मंत्री के सरकारी आवास पर लगी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दी.
यह भी पढ़ें. EXCLUSIVE: कोरोना लैब में पहुंची ईटीवी भारत की टीम, जानिए- कैसे होती है संक्रमण की जांच?
इस मामले में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि उनको उम्मीद नहीं थी कि इतनी बड़ी तादाद में लोग ब्लड डोनेशन करने पहुंच जाएंगे. उन्होंने कहा कि वह खुद लेट आए हैं. जिससे भीड़ कम लगे लेकिन भीड़ हो भी गई है तो सभी लोगों को प्रवेश स्क्रीनिंग और सैनिटाइज करने के बाद दी जा रही है. मंत्री ने कहा अभी ब्लड की जरूरत उसी तरीके से, जिस तरीके से लोगों को खाने की थी. खाचिरयावास ने अभी के हालात को देखते हुए कहा कि जिंदगी और मौत भगवान के हाथ में है.