जयपुर. त्योहारी सीजन नजदीक आते ही तस्करी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर एक ही दिन में दो कार्रवाई देखने को मिली है. जहां बुधवार को एयरपोर्ट पर सुबह कस्टम विभाग ने सोने के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया तो शाम को जीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
एयरपोर्ट के टर्मिनल वन के कार्गो में जीएसटी विभाग की ओर से 60 किलोग्राम आर्टिफिशियल ज्वैलरी जब्त की गई. यह कार्रवाई टैक्स चोरी को लेकर की गई है. जिसके बाद टीम के द्वारा सभी ज्वेलरी को जब्त कर लिया गया है.
पढ़ेंः जंगल में युवक और युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप
बता दें कि जीएसटी विभाग की टीम अभी एयरपोर्ट पर ही मौजूद है और लगातार कार्रवाई कर रही है. ऐसे में अंदेशा लगाया जा रहा है कि जैसे-जैसे त्योहारी सीजन और नजदीक आएगा, वैसे-वैसे एयरपोर्ट पर तस्करी की वारदातों का लगातार खुलासा होता जाएगा. क्योंकि पिछले कई सालों के रिकॉर्ड की मानें तो त्योहारी सीजन में ऐसी वारदातें कई बार सामने आती हैं.