जयपुर. जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज की जिम्मेदारियां अब बढ़ गई हैं. दरअसल सरकार की ओर से राजधानी जयपुर में बनाए गए डेडीकेट कोविड-19 सेंटर का जिम्मा भी अब सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज को दिया गया है और इसे लेकर चिकित्सा विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं.
पढ़ें: प्रदेश में कोरोना के 1793 नए मामले, 14 मरीजों की मौत...कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंचा 1,09,473 पर
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोविड-19 डेडीकेट सेंटर जिसमें आरयूएचएस अस्पताल, जयपुरिया अस्पताल और ईएसआई हॉस्पिटल शामिल हैं. इनका अधिग्रहण अब जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के पास रहेगा और इन तीनों डेडीकेट कोविड-19 सेंटर की जिम्मेदारी के लिए चिकित्सकों की टीम भी तैनात की गई है. इसके तहत डॉक्टर एसएन शर्मा, डॉ मनीष शर्मा को आरयूएचएस अस्पताल में क्रिटिकल केयर एनएसथीसिया डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी दी गई है. डॉक्टर जगदीश मोदी को लॉजिस्टिक और अन्य व्यवस्थाओं का जिम्मा सौंपा गया है.
डॉ. विशाल गुप्ता को आरयूएचएस अस्पताल के अधीक्षक के सहयोगी के तौर पर लगाया गया है, इसके अलावा पैथोलॉजी माइक्रोबायोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री सेवाओं की जिम्मेदारी एसएमएस मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. विनय मल्होत्रा को सौंपी गई हैं, तो वहीं आरयूएचएस अस्पताल में मेन पावर मैनेजमेंट की जिम्मेदारी डॉक्टर आईडी गुप्ता को दी गई है. इसको लेकर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी ने आदेश भी जारी कर दिए हैं.