जयपुर. राजस्थान का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल एसएमएस अब और ज्यादा सुविधायुक्त हो गया है. अब तक सवाई मानसिंह अस्पताल में किडनी और लीवर ट्रांसप्लांट जैसे जटिल ऑपरेशन होते आए हैं. वहीं अब यहां हार्ट ट्रांसप्लांट भी हो सकेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को एसएमएस अस्पताल में हार्ट ट्रांसप्लांट ऑपरेशन थिएटर के साथ-साथ एसएमएस मेडिकल कॉलेज में सोटो कार्यालय और ई-लाइब्रेरी की भी शुरुआत की है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज में चिकित्सक को भगवान का दर्जा दिया गया है. लेकिन, एक व्यक्ति यदि किसी कारण से चिकित्सकों के साथ अभद्रता करता है तो सभी डॉक्टर्स स्ट्राइक पर चले जाते हैं. जिसका खामियाजा दूसरे मरीजों को भुगतना पड़ता है. कई बार तो मरीज को इलाज नहीं मिलने के कारण मौत भी हो जाती है.
पढ़ें: जेल में मोबाइल फेंकने की कोशिश कर रहा युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे...यहां बंद हैं पपला गैंग के चार आरोपी
गहलोत ने महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित 'सत्य के प्रयोग' किताब को पढ़कर उसके नियमों को अपने जीवन में उतारने का आग्रह किया. इस दौरान उन्होंने संजय दत्त अभिनीत फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस का जिक्र करते हुए कहा कि गांधीजी के नियमों और सिद्धांतों को डॉक्टर अपने जीवन में उतार लें तो स्ट्राइक पर जाना तो दूर उसके बारे में सोचेंगे भी नहीं. वहीं सीएम अशोक गहलोत ने शिक्षा और स्वास्थ्य को अपनी प्राथमिकता बताया. साथ ही निजी अस्पतालों को सुझाव देते हुए कहा कि उन्हें अलग से प्रकोष्ठ तैयार करना चाहिए, जो मरीज की आर्थिक स्थिति को समझते हुए व्यवहार करें.
पढ़ें: नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता का मेडिकल बोर्ड की सिफारिश के बाद करें गर्भपात : राजस्थान हाईकोर्ट
वहीं कार्यक्रम में मौजूद रहे चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि एसएमएस अस्पताल में इन नए आयामों से प्रदेश के मरीजों को राहत मिलेगी. साथ ही यहां से एमबीबीएस कर रहे छात्रों को भी मदद मिलेगी. एसएमएस अस्पताल अब पूरी तरह सुपर स्पेशलिस्ट अस्पतालों की श्रेणी में शुमार हो गया है और अब इसकी सीधी तुलना दिल्ली के एम्स अस्पताल से की जा रही है.