ETV Bharat / city

खबर का असर:  गणगौरी अस्पताल का होगा विस्तार, पुरोहित जी कटले में लगेंगे फायर फाइटिंग सिस्टम

जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड की बैठक में ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. जहां परकोटे के अंदर फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं होने से हादसे की आंशका रहती थी, जिसपर ईटीवी भारत ने खबर प्रसारित की थी. अब प्रशासन ने परकोटे में फायर फाइटिंग सिस्टम लगाने का फैसला लिया है.

Smart City Limited Board Meeting, स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड बैठक
स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड बैठक
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 5:27 AM IST

Updated : Jan 23, 2020, 6:05 AM IST

जयपुर. जयपुर के परकोटे में स्थित गणगौरी अस्पताल का अब जल्द विकास और विस्तार होगा. इसके साथ ही पुरोहित जी के कटले में फायर फाइटिंग सिस्टम लगाए जाएंगे. ईटीवी भारत की ओर से पिछले दिनों इन दोनों ही मामलों पर खबरें चलाईं गईं थीं. जिनका असर स्मार्ट सिटी कंपनी की बोर्ड बैठक में इन्हें लेकर लिए गए बड़े फैसलों में देखने को मिला.

इसके अलावा परकोटे में पार्किंग प्लेस, कलेक्ट्रेट में सोलर पैनल, मंदिरों के जीर्णोद्धार और ब्रह्मपुरी रोड नाले के सुदृढ़ीकरण को लेकर सहमति बनी है. वहीं जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड की 15वीं बैठक में कंपनी की ओर से करवाए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई. साथ ही नए कार्य करवाने और प्रस्तावों को अनुमोदित करने पर सहमति बनी.

जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड की बैठक

जानकारी के अनुसार बैठक में परकोटे में स्थित गणगौरी अस्पताल के विकास और विस्तार पर सहमति बनी. साथ ही इसके लिए कंपनी को जल्द डीपीआर देने के निर्देश दिए गए. वहीं जयपुरिया अस्पताल, चांदपोल अनाज मंडी में पार्किंग स्थल निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए. साथ ही पुराना आतिश मार्केट में पार्किंग स्थल पर मल्टी लेवल पार्किंग विकसित करने की निविदा शीघ्र जारी करने के लिए कहा गया. बैठक में सोलर परियोजना की समीक्षा करते हुए, जयपुर जिला कलेक्ट्रेट भवन पर सोलर पैनल लगाने के निर्देश दिए.

पढ़ें: जयपुर के चिराग फलोड़ को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार से नवाजा

बैठक में चारदीवारी में बने ऐतिहासिक मंदिरों में शामिल बृजनिधि मंदिर, ताड़केश्वर मंदिर, कल्कि मंदिर और गोविंद देव जी मंदिर स्थित गंगा मंदिर के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव पर्यटन विकास निगम की ओर से रखा गया. जिस पर बोर्ड बैठक में सहमति बनी. इसी तरह हवामहल बाजार और गणगौरी बाजार में भी फसाड़ और लाइटिंग के कार्य किए जाने का निर्णय लिया गया. जबकि पौंड्रिक उद्यान ब्रह्मपुरी में बहुउद्देश्य सामुदायिक केंद्र के विकास और ब्रह्मपुरी रोड नाले के सुदृढ़ीकरण पर भी सहमति बनी.

वहीं बैठक में पुरोहित जी के कटले में आग लगने की स्थिति में बचने के लिए फायर फाइटिंग सिस्टम लगाने का निर्णय लिया. ये उपकरण स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत खरीदे जाएंगे. इसके अलावा शहर में परिवहन के लिए नई बसें उपलब्ध कराए जाने और शहर की सीवर लाइनों को साफ करने के लिए आधुनिक उपकरण खरीदने पर भी विचार किया गया.

जयपुर. जयपुर के परकोटे में स्थित गणगौरी अस्पताल का अब जल्द विकास और विस्तार होगा. इसके साथ ही पुरोहित जी के कटले में फायर फाइटिंग सिस्टम लगाए जाएंगे. ईटीवी भारत की ओर से पिछले दिनों इन दोनों ही मामलों पर खबरें चलाईं गईं थीं. जिनका असर स्मार्ट सिटी कंपनी की बोर्ड बैठक में इन्हें लेकर लिए गए बड़े फैसलों में देखने को मिला.

इसके अलावा परकोटे में पार्किंग प्लेस, कलेक्ट्रेट में सोलर पैनल, मंदिरों के जीर्णोद्धार और ब्रह्मपुरी रोड नाले के सुदृढ़ीकरण को लेकर सहमति बनी है. वहीं जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड की 15वीं बैठक में कंपनी की ओर से करवाए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई. साथ ही नए कार्य करवाने और प्रस्तावों को अनुमोदित करने पर सहमति बनी.

जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड की बैठक

जानकारी के अनुसार बैठक में परकोटे में स्थित गणगौरी अस्पताल के विकास और विस्तार पर सहमति बनी. साथ ही इसके लिए कंपनी को जल्द डीपीआर देने के निर्देश दिए गए. वहीं जयपुरिया अस्पताल, चांदपोल अनाज मंडी में पार्किंग स्थल निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए. साथ ही पुराना आतिश मार्केट में पार्किंग स्थल पर मल्टी लेवल पार्किंग विकसित करने की निविदा शीघ्र जारी करने के लिए कहा गया. बैठक में सोलर परियोजना की समीक्षा करते हुए, जयपुर जिला कलेक्ट्रेट भवन पर सोलर पैनल लगाने के निर्देश दिए.

पढ़ें: जयपुर के चिराग फलोड़ को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार से नवाजा

बैठक में चारदीवारी में बने ऐतिहासिक मंदिरों में शामिल बृजनिधि मंदिर, ताड़केश्वर मंदिर, कल्कि मंदिर और गोविंद देव जी मंदिर स्थित गंगा मंदिर के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव पर्यटन विकास निगम की ओर से रखा गया. जिस पर बोर्ड बैठक में सहमति बनी. इसी तरह हवामहल बाजार और गणगौरी बाजार में भी फसाड़ और लाइटिंग के कार्य किए जाने का निर्णय लिया गया. जबकि पौंड्रिक उद्यान ब्रह्मपुरी में बहुउद्देश्य सामुदायिक केंद्र के विकास और ब्रह्मपुरी रोड नाले के सुदृढ़ीकरण पर भी सहमति बनी.

वहीं बैठक में पुरोहित जी के कटले में आग लगने की स्थिति में बचने के लिए फायर फाइटिंग सिस्टम लगाने का निर्णय लिया. ये उपकरण स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत खरीदे जाएंगे. इसके अलावा शहर में परिवहन के लिए नई बसें उपलब्ध कराए जाने और शहर की सीवर लाइनों को साफ करने के लिए आधुनिक उपकरण खरीदने पर भी विचार किया गया.

Intro:जयपुर - जयपुर के परकोटे में स्थित गणगौरी अस्पताल का अब जल्द विकास और विस्तार होगा। इसके साथ ही पुरोहित जी के कटले में फायर फाइटिंग सिस्टम लगाए जाएंगे। ईटीवी भारत पर गणगौरी अस्पताल में सुविधाओं के अभाव और पुरोहित जी का कटला में आग लगने की स्थिति में बचने के साधन नहीं होने की खबरें प्रसारित होने के बाद, स्मार्ट सिटी कंपनी की बोर्ड बैठक में इन्हें लेकर बड़े फैसले लिए गए हैं। इसके अलावा परकोटे में पार्किंग प्लेस, कलेक्ट्रेट में सोलर पैनल, मंदिरों के जीर्णोद्धार और ब्रह्मपुरी रोड नाले के सुदृढ़ीकरण को लेकर सहमति बनी है।


Body:जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड बोर्ड की 15वीं बैठक में कंपनी की ओर से करवाए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही नए कार्य करवाने और प्रस्तावों को अनुमोदित करने पर सहमति बनी। जानकारी के अनुसार बैठक में परकोटे में स्थित गणगौरी अस्पताल के विकास और विस्तार पर सहमति बनी। और इसके लिए कंपनी को जल्द डीपीआर देने के निर्देश दिए गए। वहीं जयपुरिया अस्पताल, चांदपोल अनाज मंडी में पार्किंग स्थल निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। साथ ही पुराना आतिश मार्केट में पार्किंग स्थल पर मल्टी लेवल पार्किंग विकसित करने की निविदा शीघ्र जारी करने के लिए कहा गया। बैठक में सोलर परियोजना की समीक्षा करते हुए जयपुर जिला कलेक्ट्रेट भवन पर सोलर पैनल लगाने के निर्देश दिए।

बैठक में चारदीवारी में बने ऐतिहासिक मंदिरों में शामिल बृजनिधि मंदिर, ताड़केश्वर मंदिर, कल्कि मंदिर और गोविंद देव जी मंदिर स्थित गंगा मंदिर के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव पर्यटन विकास निगम की ओर से रखा गया। जिस पर बोर्ड बैठक में सहमति बनी। इसी तरह हवामहल बाजार और गणगौरी बाजार में भी फसाड़ और लाइटिंग के कार्य किए जाने का निर्णय लिया गया। जबकि पौंड्रिक उद्यान ब्रह्मपुरी में बहुउद्देश्य सामुदायिक केंद्र के विकास और ब्रह्मपुरी रोड नाले के सुदृढ़ीकरण पर भी सहमति बनी।


Conclusion:बैठक में पुरोहित जी के कटले में आग लगने की स्थिति में बचने के लिए फायर फाइटिंग सिस्टम लगाने का निर्णय लिया। ये उपकरण स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत खरीदे जाएंगे। इसके अलावा शहर में परिवहन के लिए नई बसें उपलब्ध कराए जाने और शहर की सीवर लाइनों को साफ करने के लिए आधुनिक उपकरण खरीदने पर भी विचार किया गया।
Last Updated : Jan 23, 2020, 6:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.