ETV Bharat / city

SPECIAL : दृष्टिबाधितों के लिए 9वीं कक्षा की छात्राओं ने बनाई 'स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक'...राह में बाधा आने पर करेगी अलर्ट - Jaipur Child Scientific Project

दृष्टिबाधितों की राह आसान करने के लिए जयपुर की दो छात्राओं ने स्मार्ट छड़ी बनाई है. इस छड़ी में लगा अल्ट्रासोनिक सेंसर नेत्रहीन को राह के अवरोधकों से अलर्ट करेगा.

Balika Saraswati School Child Experiment, Smart blind stick, Jaipur Child Scientific Project
दृष्टिहीनों के लिए 9वीं की छात्राओं ने बनाई स्मार्ट छड़ी
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 6:04 PM IST

Updated : Mar 15, 2021, 7:21 PM IST

जयपुर. शहर की सरस्वती बालिका विद्यालय की दो बेटियों ने कमाल का एक्सपेरिमेंट करते हुए ब्लाइंड स्टिक बनाई है. जिसे उन्होंने 'स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक' नाम दिया है. कक्षा 9 में पढ़ने वाली खुशी और प्रियंका ने यह इलेक्ट्रॉनिक ब्लाइंड स्टिक प्रोजेक्ट तैयार किया है.

दृष्टिहीनों के लिए 9वीं की छात्राओं ने बनाई स्मार्ट छड़ी

छात्रा खुशी प्रजापत का कहना है कि दृष्टिबाधितों की उपयोगिता के लिए यह उपकरण बनाया है. अगर दृष्टिहीन इस छड़ी का उपयोग करेंगे तो सामने आ रही किसी भी वस्तु के बारे में छड़ी में लगा सेंसर आवाज के जरिए व्यक्ति को पहले ही अलर्ट कर देगा. इससे वे सतर्क हो जाएंगे.

Balika Saraswati School Child Experiment, Smart blind stick, Jaipur Child Scientific Project
स्मार्ट छड़ी तैयार करती बाल वैज्ञानिक

इस प्रोजेक्ट में अहम भूमिका निभाने वाली दूसरी छात्रा प्रियंका का कहना है कि स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक बनाने में एक सप्ताह से ज्यादा का वक्त लगा है. इसको बनाने में स्कूल की टीचर्स ने भी उनका सहयोग किया है. ये स्मार्ट छड़ी ब्लाइंड मैन के लिए काफी उपयोगी है.

पढ़ें- स्मार्ट फार्मिंग को लेकर दो स्कूली छात्राओं का कमाल...खेत को सिंचाई का जरूरत का अलार्म बजाएगा इनका प्रोजेक्ट

ऐसे मिली प्रेरणा

इसके पीछे किसी खास मकसद के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने एक बार एक ब्लाइंड मैन को सड़क पार करने की कोशिश करते देखा था. उस व्यक्ति को हादसे का डर भी लग रहा था. इसलिए वह सड़क पार नहीं कर पा रहा था. ऐसे में नेत्रहीन की तकलीफ देखकर बच्चियों ने ऐसा उपकरण बनाने की योजना बनाई जो नेत्रहीनों का स्मार्ट साथी बन सके और उन्हें राह दिखा सके.

Balika Saraswati School Child Experiment, Smart blind stick, Jaipur Child Scientific Project
सेंसरयुक्त छड़ी होगी नेत्रहीनों की मददगार

इस तरह बनाई ब्लाइंड स्टिक

स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक बनाने में बालिकाओं ने आर्डिनो, अल्ट्रासोनिक सेंसर, बैटरी, वायर और एक लकड़ी की स्टिक का इस्तेमाल किया है.

शिक्षिका कविता साहनी का कहना है कि पहले स्टूडेंट्स 11वीं में आकर साइंस लेते थे और उसके बाद वे इस तरह के प्रैक्टिकल वर्क किया करते थे. लेकिन अब कक्षा 6 से ही छोटे बच्चे नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं.

Balika Saraswati School Child Experiment, Smart blind stick, Jaipur Child Scientific Project
सामने कुछ आया तो सेंसर करेगा आवाज

बच्चियों ने बेहतर सोच के साथ एक पहल की है. बाल वैज्ञानिकों का ये प्रोजेक्ट बड़े लेवल पर लॉन्च हो तो दृष्टिबाधितों के जीवन की मुश्किलों को कुछ आसान जरूर करेगा.

जयपुर. शहर की सरस्वती बालिका विद्यालय की दो बेटियों ने कमाल का एक्सपेरिमेंट करते हुए ब्लाइंड स्टिक बनाई है. जिसे उन्होंने 'स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक' नाम दिया है. कक्षा 9 में पढ़ने वाली खुशी और प्रियंका ने यह इलेक्ट्रॉनिक ब्लाइंड स्टिक प्रोजेक्ट तैयार किया है.

दृष्टिहीनों के लिए 9वीं की छात्राओं ने बनाई स्मार्ट छड़ी

छात्रा खुशी प्रजापत का कहना है कि दृष्टिबाधितों की उपयोगिता के लिए यह उपकरण बनाया है. अगर दृष्टिहीन इस छड़ी का उपयोग करेंगे तो सामने आ रही किसी भी वस्तु के बारे में छड़ी में लगा सेंसर आवाज के जरिए व्यक्ति को पहले ही अलर्ट कर देगा. इससे वे सतर्क हो जाएंगे.

Balika Saraswati School Child Experiment, Smart blind stick, Jaipur Child Scientific Project
स्मार्ट छड़ी तैयार करती बाल वैज्ञानिक

इस प्रोजेक्ट में अहम भूमिका निभाने वाली दूसरी छात्रा प्रियंका का कहना है कि स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक बनाने में एक सप्ताह से ज्यादा का वक्त लगा है. इसको बनाने में स्कूल की टीचर्स ने भी उनका सहयोग किया है. ये स्मार्ट छड़ी ब्लाइंड मैन के लिए काफी उपयोगी है.

पढ़ें- स्मार्ट फार्मिंग को लेकर दो स्कूली छात्राओं का कमाल...खेत को सिंचाई का जरूरत का अलार्म बजाएगा इनका प्रोजेक्ट

ऐसे मिली प्रेरणा

इसके पीछे किसी खास मकसद के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने एक बार एक ब्लाइंड मैन को सड़क पार करने की कोशिश करते देखा था. उस व्यक्ति को हादसे का डर भी लग रहा था. इसलिए वह सड़क पार नहीं कर पा रहा था. ऐसे में नेत्रहीन की तकलीफ देखकर बच्चियों ने ऐसा उपकरण बनाने की योजना बनाई जो नेत्रहीनों का स्मार्ट साथी बन सके और उन्हें राह दिखा सके.

Balika Saraswati School Child Experiment, Smart blind stick, Jaipur Child Scientific Project
सेंसरयुक्त छड़ी होगी नेत्रहीनों की मददगार

इस तरह बनाई ब्लाइंड स्टिक

स्मार्ट ब्लाइंड स्टिक बनाने में बालिकाओं ने आर्डिनो, अल्ट्रासोनिक सेंसर, बैटरी, वायर और एक लकड़ी की स्टिक का इस्तेमाल किया है.

शिक्षिका कविता साहनी का कहना है कि पहले स्टूडेंट्स 11वीं में आकर साइंस लेते थे और उसके बाद वे इस तरह के प्रैक्टिकल वर्क किया करते थे. लेकिन अब कक्षा 6 से ही छोटे बच्चे नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं.

Balika Saraswati School Child Experiment, Smart blind stick, Jaipur Child Scientific Project
सामने कुछ आया तो सेंसर करेगा आवाज

बच्चियों ने बेहतर सोच के साथ एक पहल की है. बाल वैज्ञानिकों का ये प्रोजेक्ट बड़े लेवल पर लॉन्च हो तो दृष्टिबाधितों के जीवन की मुश्किलों को कुछ आसान जरूर करेगा.

Last Updated : Mar 15, 2021, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.