जयपुर. बॉलीवुड सिंगर आर्यन शर्मा 14 दिसंबर को जयपुर पहुंचेंगे. जहां वो एमएनआईटी कैंपस में म्यूजिक कॉन्सर्ट में हिस्सा लेंगे. वहीं आयोजक साक्षी शर्मा सहित उनकी टीम ने म्यूजिक कॉन्सर्ट के पोस्टर को लॉन्च किया.
साक्षी शर्मा ने कहा कि म्यूजिक कॉन्सर्ट में लाइव बैंड आर्टिस्ट अपनी प्रस्तुति देंगे. वहीं डांस प्रतियोगिता में प्रतिभागी अपने डांसिंग टैलेंट का प्रदर्शन भी करेंगे. साथ ही सुपर मॉडल रैम्प पर अपनी अदाओं के जलवे बिखेरेगी. उन्होंने बताया कि इस म्यूजिक कॉन्सर्ट का मकसद म्यूजिक के साथ-साथ युवा सिंगर्स को प्रमोट करना है. जिससे कि देशवासियों को अच्छा और डिफरेंट म्यूजिक सुनने को मिले.
पढ़ेंः जयपुरः ऑनलाइन बिकेंगे बकरा और बकरी, टेबलेट के जरिए देश और दुनिया से जुड़ेंगी गांव की महिलाएं
14 दिसंबर को म्यूजिक कॉन्सर्ट में आर्यन पंजाबी तड़का लगाएंगे. इसके लिए मुंबई से जाने माने गीतकार, सिंगर और युवा दिलों की धड़कन आर्यन शर्मा जयपुर आ रहे हैं. बता दें कि आर्यन शर्मा बॉलीवुड की तरफ बढ़ते हुए एक उभरते सिंगर है, जो कि जयपुर में पहले भी कई शो कर चुके हैं.