ETV Bharat / city

जलदाय विभाग में गुपचुप बदला आदेश, पेयजल उपभोक्ताओं को एक साथ भेजा 4 महीने का बिल - 4 महीने का बिल एक साथ भेजा

राजस्थान में लाखों पेयजल उपभोक्ताओं को पहले सरकार की ओर से राहत दी गई और इसके बाद आदेश को बदलकर उन्हें झटका दिया गया. दरअसल जलदाय विभाग की ओर से 2 जुलाई को एक आदेश जारी किया गया था, जिसमें पेयजल उपभोक्ताओं को पानी के बिलों को समायोजित कर राहत दी गई थी. लेकिन विभाग ने गुपचुप तरीके से यह राहत वापस ले ली.

jaipur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  जयपुर जलदाय विभाग,  पेयजल उपभोक्ता परेशान,  water consumers in jaipur,  गहलोत सरकार
पेयजल उपभोक्ताओं को एक साथ भेजा 4 महीने का बिल
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 9:02 PM IST

जयपुर. लॉकडाउन को देखते हुए गहलोत सरकार ने जनता के मार्च, अप्रैल और मई के पानी के बिलों को स्थगित कर दिया था. 2 जुलाई के आदेश के अनुसार मार्च और जून महीने के बिलों का भुगतान जुलाई में जारी होने वाले बिलों के साथ किया जाएगा. इसी तरह से अप्रैल के बिलों का भुगतान अगस्त महीने में और मई महीने के बिलों का भुगतान सितंबर में जारी होने वाले बिलों के साथ समायोजित किया जाएगा. इससे प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं सहित राजधानी के साढ़े 4 लाख उपभोक्ताओं को राहत मिली थी.

एक साथ भेजा गया 4 महीने का बिल

इसके बाद जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने 13 जुलाई को एक और आदेश जारी किया. इस आदेश के तहत मौजूदा 2 माह के बिल के साथ दो माह का अतिरिक्त बिल जारी करने के आदेश जारी कर दिए गए. इस तरह उपभोक्ताओं को एक साथ 4 महीने का बिल दिया गया. इससे लॉकडाउन में आर्थिक संकट से जूझ रहे उपभोक्ताओं को और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ेंः बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के मामले में स्पीकर को HC का नोटिस, 6 अगस्त को सुनवाई

जलदाय विभाग के अनुसार राजधानी में 4.50 लाख उपभोक्ता है और 13 जुलाई को जलदाय विभाग के आदेश के बाद इन उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ेगा. जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पानी के बिल बहुत कम आते हैं इसलिए उपभोक्ताओं पर कोई अतिरिक्त भार नही पड़ेगा.

उपभोक्ताओं को इंतजार था कि जुलाई का जो बिल आएगा उसमें मार्च और अप्रैल का बिल ही समायोजित होगा, लेकिन अगस्त में जो बिल उपभोक्ताओं को भेजा गया है, उसमें मार्च से जून तक के बिल एक साथ जारी कर दिए गए है.

जयपुर. लॉकडाउन को देखते हुए गहलोत सरकार ने जनता के मार्च, अप्रैल और मई के पानी के बिलों को स्थगित कर दिया था. 2 जुलाई के आदेश के अनुसार मार्च और जून महीने के बिलों का भुगतान जुलाई में जारी होने वाले बिलों के साथ किया जाएगा. इसी तरह से अप्रैल के बिलों का भुगतान अगस्त महीने में और मई महीने के बिलों का भुगतान सितंबर में जारी होने वाले बिलों के साथ समायोजित किया जाएगा. इससे प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं सहित राजधानी के साढ़े 4 लाख उपभोक्ताओं को राहत मिली थी.

एक साथ भेजा गया 4 महीने का बिल

इसके बाद जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने 13 जुलाई को एक और आदेश जारी किया. इस आदेश के तहत मौजूदा 2 माह के बिल के साथ दो माह का अतिरिक्त बिल जारी करने के आदेश जारी कर दिए गए. इस तरह उपभोक्ताओं को एक साथ 4 महीने का बिल दिया गया. इससे लॉकडाउन में आर्थिक संकट से जूझ रहे उपभोक्ताओं को और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ेंः बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के मामले में स्पीकर को HC का नोटिस, 6 अगस्त को सुनवाई

जलदाय विभाग के अनुसार राजधानी में 4.50 लाख उपभोक्ता है और 13 जुलाई को जलदाय विभाग के आदेश के बाद इन उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ेगा. जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पानी के बिल बहुत कम आते हैं इसलिए उपभोक्ताओं पर कोई अतिरिक्त भार नही पड़ेगा.

उपभोक्ताओं को इंतजार था कि जुलाई का जो बिल आएगा उसमें मार्च और अप्रैल का बिल ही समायोजित होगा, लेकिन अगस्त में जो बिल उपभोक्ताओं को भेजा गया है, उसमें मार्च से जून तक के बिल एक साथ जारी कर दिए गए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.