ETV Bharat / city

भाजपा मुख्यालय पर पसरा सन्नाटा, कोरोना जांच कराने में जुटे नेता व पदाधिकारी - Jaipur News

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब भाजपा मुख्यालय में सन्नाटा छा गया है. नेताओं और पदाधिकारियों ने मुख्यालय से दूरी बना ली है और खुद की कोरोना जांच भी करा रहे हैं. पार्टी के ज्यादातर नेता व पदाधिकारी घर में आइसोलेट हो गए हैं.

Leaders and officials engaged in Corona investigation
कोरोना जांच कराने में जुटे नेता व पदाधिकारी
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 4:24 PM IST

जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब प्रदेश भाजपा मुख्यालय भी इसकी जद में आ गया है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया की कोरोना जांच पॉजिटिव आने के बाद अब भाजपा मुख्यालय में सन्नाटा छा गया है. वहीं, भाजपा मुख्यालय में आने वाले पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक में हड़कंप मच गया है. प्रदेश के अन्य पदाधिकारी और नेता भी कोरोना जांच के लिए सैंपल दे रहे हैं और एहतियात के तौर पर घर से नहीं निकल रहे हैं.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने शुक्रवार को कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया तो वहीं प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने भी जल्द ही कोराना जांच कराने की बात कही. इसी तरह प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश मंत्री श्रवण बगड़ी प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच और प्रदेश मीडिया सह संयोजक नीरज जैन पूनिया के जोधपुर प्रवास से पहले तक लगातार उनके संपर्क में थे. ऐसे में उन्होंने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है.

यह भी पढ़ें: Special : कोरोना की जकड़ में प्रदेश भाजपा...'हल्ला बोल' कार्यक्रम में अब नहीं होगा हल्ला!

वहीं, मंगलवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के लिए रखे गए पुष्पांजलि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा नेता शामिल हुए थे. इस दौरान सांसद रामचरण बोहरा समेत कई नेताओं और प्रदेश पदाधिकारियों ने सतीश पूनिया से मुलाकात की थी. अब जैसे ही पूनिया के पॉजिटिव होने की सूचना इन नेताओं को मिली तो उन्होंने एहतियात के तौर पर खुद को आइसोलेट कर लिया और कोरोना जांच के लिए सैंपल भी दिया.

भाजपा मुख्यालय को किया गया सैनिटाइज...

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में शुक्रवार को यहां तैनात कर्मचारियों ने अपने स्तर पर कमरों और यहां रखे सामान को सैनिटाइज किया गया, ताकि संक्रमण फैलने की संभावना कम रहे. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात करने के लिए पार्टी कार्यालय आने वाले कार्यकर्ताओं की संख्या भी गिनी चुनी रही, जो आए भी उन्हें मौजूदा हालात की जानकारी देकर रवाना कर दिया गया. प्रदेश भाजपा मुख्यालय से फिलहाल अधिकतर पदाधिकारियों ने दूरी बना रखी है.

जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब प्रदेश भाजपा मुख्यालय भी इसकी जद में आ गया है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया की कोरोना जांच पॉजिटिव आने के बाद अब भाजपा मुख्यालय में सन्नाटा छा गया है. वहीं, भाजपा मुख्यालय में आने वाले पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक में हड़कंप मच गया है. प्रदेश के अन्य पदाधिकारी और नेता भी कोरोना जांच के लिए सैंपल दे रहे हैं और एहतियात के तौर पर घर से नहीं निकल रहे हैं.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने शुक्रवार को कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया तो वहीं प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर ने भी जल्द ही कोराना जांच कराने की बात कही. इसी तरह प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश मंत्री श्रवण बगड़ी प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच और प्रदेश मीडिया सह संयोजक नीरज जैन पूनिया के जोधपुर प्रवास से पहले तक लगातार उनके संपर्क में थे. ऐसे में उन्होंने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है.

यह भी पढ़ें: Special : कोरोना की जकड़ में प्रदेश भाजपा...'हल्ला बोल' कार्यक्रम में अब नहीं होगा हल्ला!

वहीं, मंगलवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के लिए रखे गए पुष्पांजलि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा नेता शामिल हुए थे. इस दौरान सांसद रामचरण बोहरा समेत कई नेताओं और प्रदेश पदाधिकारियों ने सतीश पूनिया से मुलाकात की थी. अब जैसे ही पूनिया के पॉजिटिव होने की सूचना इन नेताओं को मिली तो उन्होंने एहतियात के तौर पर खुद को आइसोलेट कर लिया और कोरोना जांच के लिए सैंपल भी दिया.

भाजपा मुख्यालय को किया गया सैनिटाइज...

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में शुक्रवार को यहां तैनात कर्मचारियों ने अपने स्तर पर कमरों और यहां रखे सामान को सैनिटाइज किया गया, ताकि संक्रमण फैलने की संभावना कम रहे. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात करने के लिए पार्टी कार्यालय आने वाले कार्यकर्ताओं की संख्या भी गिनी चुनी रही, जो आए भी उन्हें मौजूदा हालात की जानकारी देकर रवाना कर दिया गया. प्रदेश भाजपा मुख्यालय से फिलहाल अधिकतर पदाधिकारियों ने दूरी बना रखी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.