जयपुर. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के आह्वान पर देशभर में पिछले साल 15 जनवरी से 27 फरवरी 2021 तक चले राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह समर्पण अभियान (Shri Ram Janmabhoomi Nidhi Samarpan Abhiyan) की राजस्थान क्षेत्र में ऑडिट संबंधी कार्य पूर्ण कर लिया गया है. ऑडिट के बाद इसकी रिपोर्ट और ट्रस्ट से प्राप्त शेष बची अन्य सामग्री और दस्तावेज अयोध्या के लिए रवाना कर दी गई है. यह जानकारी विश्व हिंदू परिषद के राजस्थान प्रचार प्रसार प्रमुख डॉ. प्रभात शर्मा ने दी.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में भगवान राम का भव्य मंदिर निर्माण के लिए देशभर के राज्यों में सर्वाधिक निधि संग्रहण 539 करोड़ राजस्थान में ही एकत्र हुआ है. हाल ही में जयपुर आए न्यास के महासचिव चंपत राय ने इसकी जानकारी दी थी और यह भी कहा था कि इस पूरे निधि संगठन की अलग-अलग राज्य की इकाइयां अपने स्तर पर ऑडिट करवा कर न्यास को उपलब्ध करवा रहीं हैं. इसी कड़ी में राजस्थान में भी ऑडिट रिपोर्ट के साथ तमाम रसीद बुक व संग्रहण निधि कार्यक्रम से जुड़े दस्तावेज और अन्य सामग्री वापस अयोध्या भिजवाई है.
पढ़ें. दिसम्बर 2023 में गर्भगृह के फर्श पर विराजमान होंगे रामलला: चंपत राय
इस अवसर पर विहिप के केंद्रीय समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य दामोदरदास मोदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री जुगलकिशोर, क्षेत्र मंत्री सुरेश उपाध्याय, अभियान के कोषाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, अभियान के प्रमुख राजाराम, संघ के क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य हेमन्त कुमार, अभियान के कार्यालय प्रमुख संजीव सुरेखा, सह प्रमुख अभिषेक जैन, रतनलाल कानूनगो और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. अभियान के प्रमुख राजाराम ने उन सभी लोगों का साधुवाद दिया है जिन्होंने इस अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया है.