जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर एक बार फिर एक बड़ी रैली की गवाह बनने जा रही है. हालांकि, इस बार यह रैली किसी राजनीतिक दल की नहीं होकर राजपूत समाज के क्षत्रिय युवक संघ की हीरक जयंती पर आयोजित (Heerak jayanti Celebrations 2021) की जा रही है.
जयपुर के भवानी निकेतन में होने जा रही इस रैली को लेकर राजपूत समाज के नेताओं ने दावा किया है कि 2 लाख से भी ज्यादा क्षत्रिय इस रैली में शामिल होगा. बुधवार को 12:00 से 3:00 तक आयोजित होने वाली इस रैली में केवल मंच ही बड़ा नहीं बनाया गया है. बल्कि रैली में 2 लाख से ज्यादा लोग बैठ सकें इतना बड़ा क्षेत्र रखा गया है. इसके साथ ही जो लोग ज्यादा दूरी पर चले जाएंगे उनके लिए एलईडी की व्यवस्था भी की गई है.
मंत्री, विधायक और बड़े नेताओं को मुख्य मंच पर नहीं मिलेगी जगह : राजधानी जयपुर में राजपूत समाज की ओर से आयोजित होने वाले इस हीरक जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षत्रिय युवक संघ के साथ ही राजपूत समाज से जुड़े राजनीतिक लोग भी लगातार जुटे हुए हैं. बुधवार को होने वाली क्षत्रिय युवक संघ की हीरक जयंती (75 साल) के अवसर पर राजस्थान के सभी राजपूत मंत्री विधायक मौजूद रहेंगे. लेकिन आपको बता दें की मुख्य मंच पर किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को जगह नहीं दी जाएगी, भले ही वह केंद्रीय मंत्री या प्रदेश में मंत्री क्यों न हो. मुख्य मंच पर केवल क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोहलसाबसर, क्षत्रिय युवक संघ के प्रमुख लक्ष्मण सिंह और महावीर सिंह सरवड़ी ही मौजूद रहेंगे.
राजनीतिक हस्तियों के बैठने के लिए मंच के बगल में ही दूसरा मंच बनाया गया है. जिसमें राजपूत समाज के साथ ही अन्य समाज के भी राजनीतिक लोग मौजूद रहेंगे. इसी के साथ ही मुख्यमंच के दूसरी ओर प्रदेश के राजपूत समाज के प्रमुख लोग ओर समाज के अन्य लोग बैठेंगे. मंच के दोनों ओर 15 हजार कुर्सियां लगाई गई है जिन पर महिलाओं, पूर्व जनप्रतिनिधियों और समाज के प्रमुख लोगों को स्थान दिया जाएगा. मंच के ठीक सामने की जगह क्षत्रिय युवक संघ के कार्यकर्ताओं के लिए रखी गई है. जहां सफेद शर्ट और ब्लैक पेंट के गणवेश में सभी मौजूद रहेंगे.
सभी गाड़ियों की पार्किंग के लिए भवानी निकेतन परिसर में ही व्यवस्था की गई है. 40 डॉक्टर की टीम भी वहां मौजूद रहेगी. हर संभाग के कोऑर्डिनेटर के तौर पर तीन वकीलों को कंट्रोल रूम में तैनात किया गया है.
नो मास्क नो एंट्री : 2 लाख लोग जुटेंगे लेकिन किसी को बिना मास्क एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. इसके तहत ही बाहर से आने वाले बसों में मास्क वितरित किए जायेंगे. कोरोना से बचाव के लिए क्षत्रिय युवक संघ की रैली में नो मास्क नो एंट्री का प्रावधान किया गया है. रैली स्थल पर करीब 1लाख मास्क बांटे जाएंगे.