जयपुर. जयपुर में देशभक्ति थीम पर आधारित बॉलीवुड फिल्म AP37 की शूटिंग चल रही है. फिल्म के पहले प्रमोशनल सॉन्ग की शूटिंग आमेर में की गई. फिल्म निर्माता निदेशक मेहताब खान की आने वाली फिल्म AP37 की शूटिंग उसके पहले प्रमोशनल सॉन्ग के साथ की गई.
आमेर में फिल्म के सॉन्ग के कई दृश्य शूट किए गए हैं. मेहताब खान की टीम इस फिल्म के प्रचार गीत पर काम कर रही है. मेहताब पिछले काफी सालों से बॉलीवुड में हैं और राजस्थान के टैलेंट को बढ़ावा दे रहे हैं. परफॉर्मर आर्यन शर्मा अपनी ऊर्जा के साथ इस गीत को शूट करने में लगे हैं. जिन्होंने बहुत प्रसिद्ध संगीत चैनल पर अपने रैपिंग गाने भी लांच किए थे.
आर्यन हनी सिंह के प्रशंसक हैं और अपने अगले गीत में मधु सिंह को ट्रिब्यूट देने जा रहे हैं. जहां वो अपने गीतों में बादशाह को लेकर भी कुछ मैसेज देंगे. वहीं, फिल्म प्रमोशन की जिम्मेदारी अमन गौर संभाल रहे हैं. अमन पिछले कई वर्षों से सेलिब्रिटी मैनेजमेंट में काम कर रहे हैं और 65 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्म को प्रमोट भी किया है. ये फिल्म मदरलैंड सिनेमा के बैनर तले बनाई जा रही है. फिल्म के गाने में मुख्य किरदार अभिषेक पवार और मुस्कान दत्ता निभा रहे हैं. प्रमोशनल सॉन्ग का नाम "तू लाजमी" है जिसमें अल्ताफ सईद ने गाना गाया है और गीत को रफीक राजस्थानी ने लिखा है.
पढ़ें- जयपुर : ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ड्रग माफिया के खिलाफ कार्रवाई, 32 किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार
वहीं, फिल्म में स्टार कास्ट में अभिषेक पवार अभिनेत्री मुस्कान दत्ता अपनी भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि जो अभिनेता है उसे बचपन से ही पुलिस वाला बनने की इच्छा रहती है ताकि ऊपर से पैसे कमा सके. फिल्म में अभिनेता को लगता है कि पुलिस में बहुत पैसा कमा सकते हैं. इसके बाद वो पुलिस वाला बन जाता है, लेकिन फिर उसे सब कुछ अच्छा नहीं लगता है.
फिल्म AP37 में 37 लोगों का ग्रुप है जो कि इंडिया के टैलेंटेड लोग हैं. ये ग्रुप केवल समाज सेवा का काम करता है और लोगों की सहायता करते हैं. फिल्म में देशभक्ति का संदेश दिया गया है. अभी तो फिल्म का एक सॉन्ग और ट्रेलर शूट किया गया है. बाकी फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन खत्म होने के बाद की जाएगी. अभिनेत्री मुस्कान दत्ता ने बताया कि फिल्म में मेरा रोल एक अमीर घराने से दिखाया गया है. फिल्म में प्रॉपर्टी को लेकर भी विवाद दिखाया गया. इसके बाद प्रेम कहानी शुरू हो जाती है.