जयपुर. एसएचओ विष्णुदत्त बिश्नोई की आत्महत्या का मामला शांत होने का नाम ही नहीं रहा है. इस मामले में कई जनप्रतिनिधियों की ओर से सीबीआई जांच की मांग की जा चुकी है. इसी क्रम में सोमवार को बिश्नोई समाज ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की और इस मामले में सीएम से सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से इस मामले में गंभीरता से जांच कराने का आश्वासन दिया गया है.
बता दें कि सोमवार की दोपहर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बिश्नोई समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री निवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. बिश्नोई समाज के इस प्रतिनिधिमंडल ने सीएम गहलोत से पुलिस निरीक्षक विष्णुदत्त बिश्नोई की दुखद मृत्यु के मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.
पढ़ें- राजधानी का सवाई मानसिंह अस्पताल हुआ कोरोना मुक्त
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि विष्णुदत्त एक काबिल और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी थे. उनकी दुखद एवं असामयिक मृत्यु से हम सभी को आघात लगा है. दुःख की इस घड़ी में सरकार उनके परिजनों के साथ है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सरकार इस मामले में विधिक परीक्षण करा कर जल्द ही उचित निर्णय लेगी.
इस प्रतिनिधिमंडल में विश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई, विधायक किसनाराम बिश्नोई, महेन्द्र बिश्नोई, पब्बाराम, पूर्व सांसद जसवंत सिंह बिश्नोई, पूर्व संसदीय सचिव विजयलक्ष्मी बिश्नोई सहित बिश्नोई समाज के अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधि के साथ-साथ विष्णुदत्त के परिजन और अन्य लोग सम्मिलित थे. इस दौरान उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी भी मौजूद रहें.