ETV Bharat / city

ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस का संवाद कार्यक्रम: महंगाई और बेरोजगारी छोड़ लोग धर्म के नाम पर वोट कर रहे- शशि थरूर - Shashi Tharoor latest news

ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की ओर से आयोजित संवाद कार्यक्रम (conversation program of All India Professional Congress) में कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि आज लोग बहकावे में आकर बेरोजगारी और महंगाई को लेकर नहीं धर्म के नाम पर वोट कर रहे हैं.

conversation program of All India Professional Congress
कार्यक्रम में शशि थरूर
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 10:36 PM IST

जयपुर. उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में हुई कांग्रेस की करारी हार के बाद अब कांग्रेस के नेता इस हार को डिफाइन करने में लग गए हैं. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि देश की जनता बेरोजगारी और महंगाई जैसे ज्वलंत मुद्दे को छोड़ सिर्फ धर्म के नाम पर वोट कर रही है. इस पर लोगों को मंथन करना चाहिए.

धर्म के नाम वोट डाले जा रहे हैं
शुक्रवार को जयपुर में ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की ओर से संवाद कार्यक्रम (conversation program of All India Professional Congress) में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि अगर जिस देश में बेरोजगारी और महंगाई रिकोर्ड लेवल पर हो और वहां लोग धर्म के नाम पर वोट दें तो लोगों को सोचना होगा. शशि थरूर ने कहा कि आज देश में महंगाई चरम पर है. पिछले दो सालों में जो महंगाई बढ़ी है ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि आज देश में आईडेंटी प़ॉलिटिक्स हो रही है. यह आने वाले समय में देश को खत्म कर देगी, लेकिन अंत में लोग समझेंगे कि उन्हें ऐसे लोगों को वोट देना है जो देश की भलाई करें. आज जिन्हें वो चुन रहे हैं वो देश की अर्थ व्यवस्था को चौपट करने में लगे हैं.

पढ़ें. Jaipur Literature Festival: अटल बिहारी वाजपेयी मंत्रमुग्ध कर देने वाले वक्ता थे- सागरिका घोष

अब साइकिल पर चलो
सांसद शशि थरूर ने कहा कि पेट्रोल-डीज़ल के दामों में आग लगी हुई है. बीजेपी ने फिट इंडिया का नारा दिया है. ऐसे में अब जिस तरह से पेट्रोल के दाम बढ़े हैं अब वह नारा साइकिल पर चलो जैसा लग रहा है. नोटबन्दी पर बोलते हुए थरूर ने कहा कि "नोटबन्दी के कुछ भी फायदे नजर नहीं आए. नोटबन्दी ने अर्थव्यवस्था चौपट कर दी थी. सरकार आंकड़े नहीं देती कि नोटबन्दी कि वजह से कितने उद्योग बंद हुए. कितने लोगों को रोजगार दिया गया. यह आंकड़ा अब तक सामने नहीं आया.

राजस्थान में बिजली संकट
शशि थरूर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राजस्थान में भी बिजली की समस्या पर सवाल खड़े किए. थरूर ने कहा कि राजस्थान में 24 घंटे बिजली नहीं मिलती है. एक स्टोरी में पढ़ा कि कोरोना काल में एक कंपनी वीसी के लिए डीजल रखती थी. क्या पता कब बिजली चली जाए. थरूर ने कहा कि ऐसे हालात देश के कई इलाकों में हैं और यह दुखद सच्चाई है.

ज्वलंत मुद्दों को हमेशा एक मंच
संवाद में सीएम गहलोत के आर्थिक सलाहकार अरविंद मायाराम ने कहा कि कोरोना के बाद देश में आर्थिक हालात बहुत खराब है. बढ़ते पेट्रोल-डीज़ल के दामों के चलते लोग फोर व्हीलर की जगह टू व्हीलर पर आ गए हैं. उन्होंने कहा कि इस समय क्रूड ऑयल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. अब चुनाव परिणाम आ गए हैं. ऐसे में अब कभी भी पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ सकते हैं. वहीं एआईपीसी की राजस्थान अध्यक्ष रुकक्ष्मणी कुमारी ने कहा कि प्रोफेशनल कांग्रेस देश के ज्वलंत मुद्दों को हमेशा एक मंच देने का प्रयास करती है जिससे कि उनका समाधान खोजा जा सके.

जयपुर. उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में हुई कांग्रेस की करारी हार के बाद अब कांग्रेस के नेता इस हार को डिफाइन करने में लग गए हैं. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि देश की जनता बेरोजगारी और महंगाई जैसे ज्वलंत मुद्दे को छोड़ सिर्फ धर्म के नाम पर वोट कर रही है. इस पर लोगों को मंथन करना चाहिए.

धर्म के नाम वोट डाले जा रहे हैं
शुक्रवार को जयपुर में ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की ओर से संवाद कार्यक्रम (conversation program of All India Professional Congress) में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि अगर जिस देश में बेरोजगारी और महंगाई रिकोर्ड लेवल पर हो और वहां लोग धर्म के नाम पर वोट दें तो लोगों को सोचना होगा. शशि थरूर ने कहा कि आज देश में महंगाई चरम पर है. पिछले दो सालों में जो महंगाई बढ़ी है ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि आज देश में आईडेंटी प़ॉलिटिक्स हो रही है. यह आने वाले समय में देश को खत्म कर देगी, लेकिन अंत में लोग समझेंगे कि उन्हें ऐसे लोगों को वोट देना है जो देश की भलाई करें. आज जिन्हें वो चुन रहे हैं वो देश की अर्थ व्यवस्था को चौपट करने में लगे हैं.

पढ़ें. Jaipur Literature Festival: अटल बिहारी वाजपेयी मंत्रमुग्ध कर देने वाले वक्ता थे- सागरिका घोष

अब साइकिल पर चलो
सांसद शशि थरूर ने कहा कि पेट्रोल-डीज़ल के दामों में आग लगी हुई है. बीजेपी ने फिट इंडिया का नारा दिया है. ऐसे में अब जिस तरह से पेट्रोल के दाम बढ़े हैं अब वह नारा साइकिल पर चलो जैसा लग रहा है. नोटबन्दी पर बोलते हुए थरूर ने कहा कि "नोटबन्दी के कुछ भी फायदे नजर नहीं आए. नोटबन्दी ने अर्थव्यवस्था चौपट कर दी थी. सरकार आंकड़े नहीं देती कि नोटबन्दी कि वजह से कितने उद्योग बंद हुए. कितने लोगों को रोजगार दिया गया. यह आंकड़ा अब तक सामने नहीं आया.

राजस्थान में बिजली संकट
शशि थरूर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राजस्थान में भी बिजली की समस्या पर सवाल खड़े किए. थरूर ने कहा कि राजस्थान में 24 घंटे बिजली नहीं मिलती है. एक स्टोरी में पढ़ा कि कोरोना काल में एक कंपनी वीसी के लिए डीजल रखती थी. क्या पता कब बिजली चली जाए. थरूर ने कहा कि ऐसे हालात देश के कई इलाकों में हैं और यह दुखद सच्चाई है.

ज्वलंत मुद्दों को हमेशा एक मंच
संवाद में सीएम गहलोत के आर्थिक सलाहकार अरविंद मायाराम ने कहा कि कोरोना के बाद देश में आर्थिक हालात बहुत खराब है. बढ़ते पेट्रोल-डीज़ल के दामों के चलते लोग फोर व्हीलर की जगह टू व्हीलर पर आ गए हैं. उन्होंने कहा कि इस समय क्रूड ऑयल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. अब चुनाव परिणाम आ गए हैं. ऐसे में अब कभी भी पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ सकते हैं. वहीं एआईपीसी की राजस्थान अध्यक्ष रुकक्ष्मणी कुमारी ने कहा कि प्रोफेशनल कांग्रेस देश के ज्वलंत मुद्दों को हमेशा एक मंच देने का प्रयास करती है जिससे कि उनका समाधान खोजा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.