ETV Bharat / city

नहीं लागू होगा हाइब्रिड फॉर्मूला, आलाकमान तय करेगा कोटा उत्तर और दक्षिण के मेयर के दावेदार : धारीवाल - Election of mayor

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जीते हुए प्रत्याशियों में से ही महापौर बनाए जाएंगे. हाइब्रिड फॉर्मूला लागू नहीं होगा. महापौर के लिए कौन-कौन दावेदारी करेंगे, यह फैसला भी राय-मशवरा के बाद आलाकमान ही तय करेगा. कोटा उत्तर के साथ ही दक्षिण दोनों जगह अपना मेयर बनाएंगे.

हाइब्रिड फॉर्मूला, मेयर का चुनाव,  नगर निगम में मेयर चुनाव,  राजस्थान टूडे न्यूज,  Rajasthan Today News,  UDH Minister Shanti Dhariwal,  Kota News,  Rajasthan News,  Hybrid formula,  Election of mayor
'नहीं लागू होगा हाइब्रिड फॉर्मूला'
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 9:41 PM IST

कोटा. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल बुधवार को कोटा पहुंचे. जहां पर उन्होंने कांग्रेस के जीते हुए सभी पार्षदों के सम्मान समारोह में भाग लिया. धारीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जीते हुए प्रत्याशियों में से ही महापौर बनाए जाएंगे और हाइब्रिड फार्मूला लागू नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कोटा की जनता ने विकास को वोट दिया है और अब शहर के विकास में वे किसी तरह की कोई कमी नहीं आने देंगे.

'नहीं लागू होगा हाइब्रिड फॉर्मूला'

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने यह भी कहा कि कोटा उत्तर के साथ-साथ दक्षिण में भी कांग्रेस अपना बोर्ड बनाने के लिए प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने कहा कि जो जीते हुए प्रत्याशी हैं, उन्हीं में से मेयर के लिए दावेदार को खड़ा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हाइब्रिड सिस्टम उस समय लागू होता है, जब पार्टी के ज्यादा पार्षद जीते हों, लेकिन जिस वर्ग के लिए मेयर का पद रिजर्व है. उन वार्डों से पार्टी का एक भी कैंडिडेट न जीता हो. ऐसे में कोटा में अभी हाइब्रिड सिस्टम संभव नहीं है.

उन्होंने कहा कि वे राय- मशवरा सभी लोगों से करेंगे और उनकी जो राय है. उसको आलाकमान तक पहुंचा देंगे, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आदेश के बाद ही मेयर के नाम पर चर्चा की जाएगी.

यह भी पढ़ें: बीजेपी विधायक कल्पना देवी का सबसे खराब प्रदर्शन तो धारीवाल ने सबसे ज्यादा वार्डों में दिलाई जीत

गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मतभेद हमारे बीच जरूर है, लेकिन मनभेद नहीं है. ऐसे में हम एक होकर चुनाव लड़े हैं. तभी जीत दर्ज कर पाए हैं. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, पूर्व पीसीसी सचिव डॉ. जफर मोहम्मद, शिवकांत नंदवाना, हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला, पूर्व विधायक पूनम गोयल और पूर्व उपमहापौर राकेश सोरल सहित कई लोग मौजूद रहे.

कोटा. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल बुधवार को कोटा पहुंचे. जहां पर उन्होंने कांग्रेस के जीते हुए सभी पार्षदों के सम्मान समारोह में भाग लिया. धारीवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जीते हुए प्रत्याशियों में से ही महापौर बनाए जाएंगे और हाइब्रिड फार्मूला लागू नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कोटा की जनता ने विकास को वोट दिया है और अब शहर के विकास में वे किसी तरह की कोई कमी नहीं आने देंगे.

'नहीं लागू होगा हाइब्रिड फॉर्मूला'

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने यह भी कहा कि कोटा उत्तर के साथ-साथ दक्षिण में भी कांग्रेस अपना बोर्ड बनाने के लिए प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने कहा कि जो जीते हुए प्रत्याशी हैं, उन्हीं में से मेयर के लिए दावेदार को खड़ा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हाइब्रिड सिस्टम उस समय लागू होता है, जब पार्टी के ज्यादा पार्षद जीते हों, लेकिन जिस वर्ग के लिए मेयर का पद रिजर्व है. उन वार्डों से पार्टी का एक भी कैंडिडेट न जीता हो. ऐसे में कोटा में अभी हाइब्रिड सिस्टम संभव नहीं है.

उन्होंने कहा कि वे राय- मशवरा सभी लोगों से करेंगे और उनकी जो राय है. उसको आलाकमान तक पहुंचा देंगे, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आदेश के बाद ही मेयर के नाम पर चर्चा की जाएगी.

यह भी पढ़ें: बीजेपी विधायक कल्पना देवी का सबसे खराब प्रदर्शन तो धारीवाल ने सबसे ज्यादा वार्डों में दिलाई जीत

गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मतभेद हमारे बीच जरूर है, लेकिन मनभेद नहीं है. ऐसे में हम एक होकर चुनाव लड़े हैं. तभी जीत दर्ज कर पाए हैं. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, पूर्व पीसीसी सचिव डॉ. जफर मोहम्मद, शिवकांत नंदवाना, हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला, पूर्व विधायक पूनम गोयल और पूर्व उपमहापौर राकेश सोरल सहित कई लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.