जयपुर. शांति धारीवाल सदन में हुए हंगामे के बाद भी अपने बयान पर कायम हैं, जिसमें उन्होंने नेता प्रतिपक्ष गुलाब कटारिया पर आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि वह आज भले ही सदन में किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हों, लेकिन जब वह खुद प्रदेश के आपदा राहत मंत्री थे और प्रदेश में किसानों की आत्महत्या करने की बात उठी थी. तब कटारिया ने कहा था कि अगर कोई पेड़ पर लटक कर मर जाता है तो उसे भी हमारे खाते में दर्ज करवाना चाहते हो तो यह गलत है.
यह भी पढ़ेंः स्पीकर के आश्वासन के बाद भाजपा विधायकों का धरना समाप्त
धारीवाल ने विधानसभा की प्रोसिडिंग दिखाते हुए कहा कि अच्छा यह होगा कि नेता प्रतिपक्ष गुलाब कटारिया जब कल घर से आए तो इस्तीफा साथ लेकर आएं. कटारिया ने आपदा राहत मंत्री रहते 25 मार्च 2015 को सदन में बयान दिया था, जो वर्तमान में खाद्य मंत्री पद पर आसीन रमेश मीणा के स्थगन प्रस्ताव पर दिया था. धारीवाल ने कहा कि विधानसभा के रिकॉर्ड में आज भी मौजूद हैं. ऐसे में जब कटारिया अब विपक्ष में बैठे हैं तो केवल किसानों के लिए घड़ियाली आंसू ही बहा रहे हैं.