जयपुर. राजस्थान विधानसभा का 5वां सत्र 14 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. सियासी महासंग्राम के बीच होने जा रहे इस सत्र पर हर किसी की नजर है. वहीं इस बार विधानसभा में कुछ ऐसे विभाग भी होंगे, जिनके मंत्री अब बर्खास्त किए जा चुके हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं उप मुख्यमंत्री पद से बर्खास्त हुए सचिन पायलट, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के बर्खास्त मंत्री रमेश मीणा और पर्यटन विभाग के बर्खास्त मंत्री विश्वेंद्र सिंह की.
ऐसे में जब इन विभागों के मंत्री बर्खास्त हो चुके हैं, तो फिर इन विभागों के सवालों के जवाब कौन देगा? इसके लिए शनिवार को मंत्री शांति धारीवाल और मंत्री बीडी कल्ला को जिम्मेदारी दी गई है. मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव कुलदीप राका की ओर से जारी आदेश के मुताबिक इन तीनों मंत्रियों के विभागों से संबंधित विधानसभा में लगने वाले सवालों के जवाब संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल और ऊर्जा एवं जल मंत्री बीडी कल्ला देंगे.
पढ़ें- राजस्थान में सियासी हलचल तेज, पोरबंदर पहुंचे कई भाजपा विधायक
बर्खास्त मंत्री सचिन पायलट के विभाग सार्वजनिक निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सांख्यिकी विभाग से संबंधित जवाब संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल देंगे. वहीं विश्वेंद्र सिंह के महकमे पर्यटन विभाग, देवस्थान विभाग और रमेश मीणा के महकमे खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग और उपभोक्ता मामले विभाग से संबंधित विधानसभा में लगने वाले प्रश्नों के जवाब ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला विधानसभा में देंगे.