जयपुर. जिले के दूदू में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. एक 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में शाहपुर थाना पुलिस जांच के लिए जा रही थी, इसी दौरान पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. हादसे में SHO समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
पढ़ें- भीलवाड़ा: हमीरगढ़ में दंपती की गला रेतकर हत्या
हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल 6 पुलिसकर्मियों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया है. घटना की सूचना पर जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. फिलहाल, सभी घायलों का उपचार जारी है.
बता दें, शाहपुरा थाना पुलिस एक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में जांच करने के लिए मौके पर जा रही थी. दूदू में जयपुर से अजमेर की तरफ जा रही कैंपर गाड़ी ने जीप को टक्कर मार दी. जिससे जीप कैंपर गाड़ी और वहां खड़े एक ट्रंक के बीच में फंस गई. हादसे में जीप का पिछला हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोग और मौके पर पहुंची पुलिस कर्मी ने गाड़ी से पुलिस कर्मियों को बाहर निकाला. सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया.
यह भी पढ़ें. लापरवाही ने ली जान: गुपचुप तरीके से हो रहा था अवैध निर्माण, ढही दीवार...एक मजदूर की मौत
हादसे में शाहपुरा थाना सीआई विजेन्द्र सिंह पायल, हेड कांस्टेबल धर्मेद्र सिंह, रामावतार, जगवीर सिंह, निहाल सिंह, धारा सिंह, ललित कुमार, शिवराज सिंह, राम निवास और विजेश कुमार घायल हो गए.
सभी घायलों को पहले सभी को दूदू अस्पताल भेजा गया और बाद में वहां से सीधे एसएएमसस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. 10 में से 6 पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.