जयपुर. राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा राज्य कार्मिकों की 1 अप्रेल को परिपक्व राज्य बीमा पोलिसियों के प्राप्त दावों का निस्तारण कर दिया है , इनके बाद 1974 पोलिसियों के अग्रिम भुगतान पत्र के लिए 131 करोड़ 90 लाख 93 हजार 874 रुपये की राशि जारी की गई है.
विभाग की अतिरिक्त निदेशक संतोष अमिताभ ने बताया कि जयपुर संभाग के अधिनस्थ जिला कार्यालयों जयपुर शहर के 844, जयपुर ग्रामीण के 625, सचिवालय के 478 एवं नई दिल्ली कार्यालयों के 27 दावों का निस्तारण कर 31 मार्च 2021 को अग्रिम भुगतान पत्र जारी कर दिये गये.
यह भी पढ़ें: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का गुर्गा दानिश चिकना कोर्ट में पेश, कोटा पुलिस ने मांगा रिमांड
उन्होंने बताया कि सभी जिला कार्यालयों द्वारा 1974 निस्तारित दावों के बिल कोष कार्यालयों को प्रेषित कर भुगतान की कार्यवाही की जा रही है।जिन राज्य कार्मिको द्वारा बीमा दावा राशि का भुगतान अपने जी पी एफ खातों में स्थानांतरित करने का विकल्प दिया गया है, उनकी बीमा राशि जी.पी.एफ. खातों में स्थानांतरित करने की कार्यवाही की जा रही है.