ETV Bharat / city

वरिष्ठ अध्यापकों ने किया शिक्षा मंत्री डोटासरा के आवास का घेराव, आश्वासन के बाद लौटे वापस

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 12:44 PM IST

राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ के बैनर तले शुक्रवार को वरिष्ठ शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के आवास का घेराव किया. ये शिक्षक ट्रांसफर नहीं होने की शिकायत लेकर डोटासरा के पास पहुंचे. जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने उन्हें वरिष्ठ अध्यापकों को आश्वस्त किया.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, Rajasthan hindi news
शिक्षामंत्री डोटासरा के आवास का घेराव

जयपुर. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से राजस्थान के वरिष्ठ अध्यापक शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की तरफ आशाभरी निगाहों से देख रहे है. ये उम्मीद इसलिए भी बंधी हुई है क्योंकि दो बार स्थानांतरण के आवेदन लिए जा चुके हैं लेकिन एक बार भी स्थानांतरण नहीं होने से सभी निराश है. ऐसे में हताश वरिष्ठ अध्यापकों ने शुक्रवार को राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षामंत्री के आवास का घेराव किया.

शिक्षामंत्री डोटासरा के आवास का घेराव

राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) के प्रदेशाध्यक्ष भैरूराम चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वरिष्ठ अध्यापक सिविल लाइंस पहुंचे, जहां शिक्षामंत्री के आवास से ठीक पहले ही सभी को रोक दिया गया. जिसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात की और अपनी मांगों को रखा. शिक्षामंत्री ने सभी को आश्वासन देते हुए जल्द ही अगली लिस्ट में आवेदन के तहत वरिष्ठ अध्यापकों के ट्रांसफर कर उनके साथ न्याय करने का भरोसा दिलाया है.

यह भी पढ़ें. मनचाही पोस्टिंग से नहीं मिलने से डोटासरा के घर के बाहर जमा हुए शिक्षक, पूर्व विधायक को भी नहीं मिली एंट्री

राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (Rajasthan senior teacher association) भैरूराम चौधरी ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से प्रिंसिपल, हेडमास्टर, व्याख्याताओं, वरिष्ठ अध्यापकों के आवेदन लिए गए थे. पिछली बार भी आवेदन लिए लेकिन स्थानांतरण नहीं हुए. ऐसे में जब दो बार आवेदन लेकर अनदेखी की गई, तब वो शिक्षा मंत्री के पास पहुंचे है. शिक्षामंत्री को चेतावनी के तौर शुक्रवार को वरिष्ठ अध्यापक जयपुर की सड़कों पर उतरे और शिक्षामंत्री डोटासरा के आवास का घेराव किया.

भैरूराम चौधरी ने बताया कि कि शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी वरिष्ठ अध्यापकों को आश्वस्त करते हुए आज-कल में ही चुनाव आयोग से अनुमति लेकर लिस्ट जारी करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि यदि अनुमति नहीं मिलती है तो फरवरी में दुबारा से स्थानांतरण किए जाएंगे. जिसके बाद सभी वरिष्ठ अध्यापक आश्वस्त नजर आए और वापस अपने घर लौट गए.

जयपुर. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से राजस्थान के वरिष्ठ अध्यापक शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की तरफ आशाभरी निगाहों से देख रहे है. ये उम्मीद इसलिए भी बंधी हुई है क्योंकि दो बार स्थानांतरण के आवेदन लिए जा चुके हैं लेकिन एक बार भी स्थानांतरण नहीं होने से सभी निराश है. ऐसे में हताश वरिष्ठ अध्यापकों ने शुक्रवार को राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षामंत्री के आवास का घेराव किया.

शिक्षामंत्री डोटासरा के आवास का घेराव

राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) के प्रदेशाध्यक्ष भैरूराम चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वरिष्ठ अध्यापक सिविल लाइंस पहुंचे, जहां शिक्षामंत्री के आवास से ठीक पहले ही सभी को रोक दिया गया. जिसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात की और अपनी मांगों को रखा. शिक्षामंत्री ने सभी को आश्वासन देते हुए जल्द ही अगली लिस्ट में आवेदन के तहत वरिष्ठ अध्यापकों के ट्रांसफर कर उनके साथ न्याय करने का भरोसा दिलाया है.

यह भी पढ़ें. मनचाही पोस्टिंग से नहीं मिलने से डोटासरा के घर के बाहर जमा हुए शिक्षक, पूर्व विधायक को भी नहीं मिली एंट्री

राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (Rajasthan senior teacher association) भैरूराम चौधरी ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से प्रिंसिपल, हेडमास्टर, व्याख्याताओं, वरिष्ठ अध्यापकों के आवेदन लिए गए थे. पिछली बार भी आवेदन लिए लेकिन स्थानांतरण नहीं हुए. ऐसे में जब दो बार आवेदन लेकर अनदेखी की गई, तब वो शिक्षा मंत्री के पास पहुंचे है. शिक्षामंत्री को चेतावनी के तौर शुक्रवार को वरिष्ठ अध्यापक जयपुर की सड़कों पर उतरे और शिक्षामंत्री डोटासरा के आवास का घेराव किया.

भैरूराम चौधरी ने बताया कि कि शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी वरिष्ठ अध्यापकों को आश्वस्त करते हुए आज-कल में ही चुनाव आयोग से अनुमति लेकर लिस्ट जारी करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि यदि अनुमति नहीं मिलती है तो फरवरी में दुबारा से स्थानांतरण किए जाएंगे. जिसके बाद सभी वरिष्ठ अध्यापक आश्वस्त नजर आए और वापस अपने घर लौट गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.