जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर सोमवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन से जुड़ा कार्यक्रम शुरू हुआ. जयपुर में बनाए गए 21 सेंटर्स पर स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई. इस मौके पर जिन चिकित्सकों ने वैक्सीन लगवाई, उन्होंने अन्य हेल्थ वर्कर्स से अपील की और कहा कि वैक्सीन एकदम सुरक्षित है, सभी को आकर वैक्सीन लगवानी चाहिए.
दरअसल वैक्सीन को लेकर कुछ अफवाहें सामने आ रही थी कि वैक्सीन लगवाने से तबीयत बिगड़ रही है और वैक्सीन लगवाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसक बाद सीनियर डॉक्टरों ने जिन्होंने वैक्सीन लगवाई है, वो सामने आए और तमाम भ्रांतियों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि जो वैक्सीन स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई जा रही है वह बिल्कुल सुरक्षित है और वैक्सीन लगवाने के 48 घंटे बाद भी किसी तरह की कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं हो रही है.
पढ़ें: गहलोत सरकार का बड़ा निर्णय, राजस्थान में हटाया गया नाइट कर्फ्यू
डॉक्टरों ने आगे आकर स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीनेशन कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में वैक्सीन कार्यक्रम के दौरान एक चिकित्सक को हल्की घबराहट का सामना करना पड़ा था, जिस चिकित्सक को परेशानी हुई थी उन्होंने अब खुद आगे आकर कहा है कि वह बिल्कुल ठीक हैं और वैक्सीनेशन के कारण किसी तरह की कोई परेशानी उनके शरीर को नहीं हुई है.
सभी डॉक्टरों ने कहा कि जो वैक्सीन लगाई जा रही वो पूरी तरह से टेस्ट करने के बाद लगाई जा रही है. इससे किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. दुनिया की सबसे अच्छी वैक्सीनों में से ये एक है.