ETV Bharat / city

दक्षिण पश्चिम कमान के 24 वीरों को मिला वीरता और विशिष्ट सेवा पदक, इनमें से 2 को मरणोपरांत

author img

By

Published : Mar 26, 2022, 12:44 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 1:43 PM IST

दक्षिण पश्चिम कमान की ओर से सेना में वीरता और साहस के लिए 24 वीरों को सम्मानित (South Western Command Investiture ceremony) किया गया. इनमें 15 अधिकारी, 3 जूनियर कमीशंड अधिकारी (JCO) और छह सैनिकों को वीरता पुरस्कार प्रदान किया गया.

Sena Medal vishisht seva medal
24 वीरों को वीरता और विशिष्ट सेवा पदक

जयपुर. दक्षिण पश्चिम कमान सैनिक छावनी जयपुर में आज सेना के विषम परिस्थितियों में अनुकरणीय साहस दिखाने वाले 24 वीरों को वीरता पुरस्कार दिए (South Western Command Investiture ceremony) गए. जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ दक्षिण पश्चिम कमान लेफ्टिनेंट जनरल एस भिंडर ने इन वीरों को सम्मानित किया. जिसमें 14 गैलंट्री सेना मेडल, एक युद्ध सेवा मेडल, चार डिस्टिंग्विश सेना मेडल और पांच विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किए गए. पुरस्कार पाने वालों में 15 अधिकारी, 3 जूनियर कमीशंड अधिकारी और 6 सैनिक शामिल रहे. इनमें से 2 सेना मेडल गैलंट्री मरणोपरांत (posthumous gallantry award In South west Command) भी दिए गए.

मरणोपरांत गैलंट्री पदक नायब सूबेदार मनदीप सिंह की पत्नी गुरदीप कौर और नायक सूबेदार सतनाम सिंह की पत्नी जसविंदर कौर को प्रदान किया गया. आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल भिंडर ने दक्षिण पश्चिम कमान की 15 इकाइयों को भी उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए. आपको बता दें कि यह अलंकरण समारोह (South Western command investiture ceremony) साल में एक बार उन सैनिकों को पुरस्कार प्रदान करने के लिए किया जाता है, जिन्होंने व्यक्तिगत वीरता और कर्तव्य के प्रति असाधारण समर्पण का प्रदर्शन किया.

वीरता को सलाम

पढ़ें-BSF passing out Parade: 404 नवारक्षक बीएसएफ के बेड़े में शामिल, मुख्यमंत्री गहलोत ने ली सलामी

इस अवसर पर आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल भिंडर ने पुरस्कार पाने वाले सभी वीरों एवं उनके परिवारों को बधाई दी. आज पुरस्कार पाने वाले वीरों में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से सामना करने वाले और पुलवामा में वीरता दिखाने वाले सैनिक भी शामिल रहे. इन्हें मिले अवार्ड:

हवाई करतब ने किया लोगों को रोमांचित
अवॉर्ड संख्यानाम
युद्ध सेवा मेडल1 ब्रिगेडियर नवीन कुमार निजवान
सेना मैडल गैलंट्री12मेजर ए श्रीनिवास रेड्डी , लेफ्टिनेंट कर्नल शंकर पति बनर्जी, मेजर विनोद कापड़ी, मेजर विनोद कुमार, मेजर सुधीर कुमार ,नायब सूबेदार हरिंदर सिंह, नायक शैतान सिंह मीणा, नायक शिवजी, लांस नायक शमशाद अली, कुलदीप सिंह, करतार राम ,आशीष कुमार
सेना मैडल गैलंट्री (मरणोपरांत)2 नायक सूबेदार मनदीप सिंह और सूबेदार सतनाम सिंह
सेना मैडल डिस्टिंग्विश्ड4मेजर जनरल अभिजीत माधव ,मेजर जनरल पंकज मल्होत्रा, कर्नल मनोज सिंह और मेजर आदित्य प्रताप सिंह
विशिष्ट सेवा मेडल5ब्रिगेडियर संदीप चौधरी ,मेजर जनरल राजू चौहान, ब्रिगेडियर रानी रामकुमार, कर्नल अभिषेक गुप्ता, कर्नल सिद्धार्थ आनंद

हवाई करतब ने किया लोगों को रोमांचित: अलंकरण समारोह के साथ ही जयपुर के 61 केवलरी पोलो ग्राउंड पर शूरवीरों ने हैरतअंगेज हवाई करतब दिखाए. उपस्थित जनसमूह के सामने सैन्य जवानों और अफसरों ने युद्ध क्षेत्र में किए जाने वाली जाबांजी से लोगों का परिचय कराया. 8000 मीटर की ऊंचाई से जब पैराट्रूपर्स काल्पनिक दुश्मन की सेना के क्षेत्र में उतरे तो उनका मुकाबला करते सैनिकों की वीरता देख लोग रोमांचित हो उठे. रूद्र और ध्रुव हेलीकॉप्टर्स से रस्सियों के सहारे उतरते सैन्यवीरों को देख लोग देशभक्ति से ओत प्रोत हो गए.

जयपुर. दक्षिण पश्चिम कमान सैनिक छावनी जयपुर में आज सेना के विषम परिस्थितियों में अनुकरणीय साहस दिखाने वाले 24 वीरों को वीरता पुरस्कार दिए (South Western Command Investiture ceremony) गए. जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ दक्षिण पश्चिम कमान लेफ्टिनेंट जनरल एस भिंडर ने इन वीरों को सम्मानित किया. जिसमें 14 गैलंट्री सेना मेडल, एक युद्ध सेवा मेडल, चार डिस्टिंग्विश सेना मेडल और पांच विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किए गए. पुरस्कार पाने वालों में 15 अधिकारी, 3 जूनियर कमीशंड अधिकारी और 6 सैनिक शामिल रहे. इनमें से 2 सेना मेडल गैलंट्री मरणोपरांत (posthumous gallantry award In South west Command) भी दिए गए.

मरणोपरांत गैलंट्री पदक नायब सूबेदार मनदीप सिंह की पत्नी गुरदीप कौर और नायक सूबेदार सतनाम सिंह की पत्नी जसविंदर कौर को प्रदान किया गया. आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल भिंडर ने दक्षिण पश्चिम कमान की 15 इकाइयों को भी उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए. आपको बता दें कि यह अलंकरण समारोह (South Western command investiture ceremony) साल में एक बार उन सैनिकों को पुरस्कार प्रदान करने के लिए किया जाता है, जिन्होंने व्यक्तिगत वीरता और कर्तव्य के प्रति असाधारण समर्पण का प्रदर्शन किया.

वीरता को सलाम

पढ़ें-BSF passing out Parade: 404 नवारक्षक बीएसएफ के बेड़े में शामिल, मुख्यमंत्री गहलोत ने ली सलामी

इस अवसर पर आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल भिंडर ने पुरस्कार पाने वाले सभी वीरों एवं उनके परिवारों को बधाई दी. आज पुरस्कार पाने वाले वीरों में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से सामना करने वाले और पुलवामा में वीरता दिखाने वाले सैनिक भी शामिल रहे. इन्हें मिले अवार्ड:

हवाई करतब ने किया लोगों को रोमांचित
अवॉर्ड संख्यानाम
युद्ध सेवा मेडल1 ब्रिगेडियर नवीन कुमार निजवान
सेना मैडल गैलंट्री12मेजर ए श्रीनिवास रेड्डी , लेफ्टिनेंट कर्नल शंकर पति बनर्जी, मेजर विनोद कापड़ी, मेजर विनोद कुमार, मेजर सुधीर कुमार ,नायब सूबेदार हरिंदर सिंह, नायक शैतान सिंह मीणा, नायक शिवजी, लांस नायक शमशाद अली, कुलदीप सिंह, करतार राम ,आशीष कुमार
सेना मैडल गैलंट्री (मरणोपरांत)2 नायक सूबेदार मनदीप सिंह और सूबेदार सतनाम सिंह
सेना मैडल डिस्टिंग्विश्ड4मेजर जनरल अभिजीत माधव ,मेजर जनरल पंकज मल्होत्रा, कर्नल मनोज सिंह और मेजर आदित्य प्रताप सिंह
विशिष्ट सेवा मेडल5ब्रिगेडियर संदीप चौधरी ,मेजर जनरल राजू चौहान, ब्रिगेडियर रानी रामकुमार, कर्नल अभिषेक गुप्ता, कर्नल सिद्धार्थ आनंद

हवाई करतब ने किया लोगों को रोमांचित: अलंकरण समारोह के साथ ही जयपुर के 61 केवलरी पोलो ग्राउंड पर शूरवीरों ने हैरतअंगेज हवाई करतब दिखाए. उपस्थित जनसमूह के सामने सैन्य जवानों और अफसरों ने युद्ध क्षेत्र में किए जाने वाली जाबांजी से लोगों का परिचय कराया. 8000 मीटर की ऊंचाई से जब पैराट्रूपर्स काल्पनिक दुश्मन की सेना के क्षेत्र में उतरे तो उनका मुकाबला करते सैनिकों की वीरता देख लोग रोमांचित हो उठे. रूद्र और ध्रुव हेलीकॉप्टर्स से रस्सियों के सहारे उतरते सैन्यवीरों को देख लोग देशभक्ति से ओत प्रोत हो गए.

Last Updated : Mar 26, 2022, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.