ETV Bharat / city

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर संगोष्ठी, महिला सशक्तिकरण पर चर्चा - महिला सशक्तिकरण

जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन की ओर से  संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं और उनके अधिकारों को लेकर चर्चा की गई.

जयपुर न्यूज, jaipur news
महिला दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 11:24 PM IST

जयपुर. नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन की ओर से शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में आईएएस अधिकारी और विज्ञान तकनीकी विभाग की सचिव मुग्धा सिन्हा भी मौजूद रही. मुग्धा सिन्हा और मंजूषा जैन ने महिला सशक्तिकरण को लेकर अपने विचार भी साझा किए. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.

महिला दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
मुग्धा सिन्हा ने कहा कि पुरुषों और महिलाओं को साथ मिलकर काम करना चाहिए. पुरुषों के गुण, जो वे बेहतर कर सकते हैं और महिलाओं के गुण जो वे बेहतर कर सकती है दोनों को साझे रूप में साथ काम करना चाहिए. यही इच फॉर इक्वल की थीम है.आज जो पुरुषों और महिलाओ में अंतर दिख रहा है, वह हमारी सोच का परिणाम है. यदि हम हमारी सोच बदलेंगे तो हमें यह अंतर दिखाई नहीं देगा.

पढ़ें- टोंकः 28 फिट लंबी हनुमान जी की प्रतिमा देखने उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़

जयपुर की मंडल रेल प्रबंधक मंजूषा जैन ने कहा कि जिस परिवेश में हम जी रहे हैं वह बदलता हुआ परिवेश है. जिस मुहिम के साथ इसकी शुरुआत की थी कि महिलाओं को विशेष ध्यान देकर उन्हें बराबरी का दर्जा मिलना चाहिए. इसलिए रेलवे ने इच फॉर इक्वल थीम की शुरुआत की है.

हमें इस बात पर विचार करना चाहिए कि महिलाओं को समानता के लिए क्या-क्या सुविधाएं दी जा सकती है. यह सुविधा महिलाओं को परिवार की ओर से मिले या समाज की ओर से या जहां वह कार्य कर रही है, वहां से उसे मिले. उनका ध्यान रखते हुए महिलाओं का सशक्तिकरण किया जाना चाहिए.

पढ़ें: धौलपुरः 15 मार्च तक होगा स्वच्छ मिशन भारत अभियान पूरा, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

मंजूषा जैन ने कहा कि ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है, इसमें महिलाएं अपना योगदान नहीं दे रही. महिलाओं की ओर से भी कई जिम्मेदारियां होती है. सबसे बड़ी जिम्मेदारी पारिवारिक होती है, इसलिए जेंडर गैप को खत्म करके समानता को अपनाना चाहिए. किसी भी स्थिति में परिवार समाज और पुरुषों को महिलाओं का साथ देना चाहिए ताकि उनका सशक्तिकरण किया जा सके. वहीं कार्यक्रम में मुग्धा सिन्हा ने महिलाओं के लेकर एक कविता भी सुनाई.

जयपुर. नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लाइज यूनियन की ओर से शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में आईएएस अधिकारी और विज्ञान तकनीकी विभाग की सचिव मुग्धा सिन्हा भी मौजूद रही. मुग्धा सिन्हा और मंजूषा जैन ने महिला सशक्तिकरण को लेकर अपने विचार भी साझा किए. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.

महिला दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
मुग्धा सिन्हा ने कहा कि पुरुषों और महिलाओं को साथ मिलकर काम करना चाहिए. पुरुषों के गुण, जो वे बेहतर कर सकते हैं और महिलाओं के गुण जो वे बेहतर कर सकती है दोनों को साझे रूप में साथ काम करना चाहिए. यही इच फॉर इक्वल की थीम है.आज जो पुरुषों और महिलाओ में अंतर दिख रहा है, वह हमारी सोच का परिणाम है. यदि हम हमारी सोच बदलेंगे तो हमें यह अंतर दिखाई नहीं देगा.

पढ़ें- टोंकः 28 फिट लंबी हनुमान जी की प्रतिमा देखने उमड़ी श्रद्वालुओं की भीड़

जयपुर की मंडल रेल प्रबंधक मंजूषा जैन ने कहा कि जिस परिवेश में हम जी रहे हैं वह बदलता हुआ परिवेश है. जिस मुहिम के साथ इसकी शुरुआत की थी कि महिलाओं को विशेष ध्यान देकर उन्हें बराबरी का दर्जा मिलना चाहिए. इसलिए रेलवे ने इच फॉर इक्वल थीम की शुरुआत की है.

हमें इस बात पर विचार करना चाहिए कि महिलाओं को समानता के लिए क्या-क्या सुविधाएं दी जा सकती है. यह सुविधा महिलाओं को परिवार की ओर से मिले या समाज की ओर से या जहां वह कार्य कर रही है, वहां से उसे मिले. उनका ध्यान रखते हुए महिलाओं का सशक्तिकरण किया जाना चाहिए.

पढ़ें: धौलपुरः 15 मार्च तक होगा स्वच्छ मिशन भारत अभियान पूरा, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

मंजूषा जैन ने कहा कि ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है, इसमें महिलाएं अपना योगदान नहीं दे रही. महिलाओं की ओर से भी कई जिम्मेदारियां होती है. सबसे बड़ी जिम्मेदारी पारिवारिक होती है, इसलिए जेंडर गैप को खत्म करके समानता को अपनाना चाहिए. किसी भी स्थिति में परिवार समाज और पुरुषों को महिलाओं का साथ देना चाहिए ताकि उनका सशक्तिकरण किया जा सके. वहीं कार्यक्रम में मुग्धा सिन्हा ने महिलाओं के लेकर एक कविता भी सुनाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.