ETV Bharat / city

महिला सशक्तिकरण: जनवरी में अबतक 4719 महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग - महिला सशक्तिकरण

राजस्थान सरकार की महिला सशक्तिकरण के तहत पूरे प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी राजस्थान पुलिस को सौंपी गई है. वहीं महिलाओं और बालिकाओं की आत्मरक्षा के प्रति रुचि को देखते हुए मास्टर ट्रेनर की संख्या को बढ़ाया जा रहा है.

जयपुर न्यूज, jaipur latest news, Self defense training, आत्मरक्षा की ट्रेनिंग, महिलाओं को ट्रेनिंग
आत्मरक्षा की ट्रेनिंग
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 1:13 PM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस ने एक जनवरी 2020 से प्रदेश के तमाम जिलों में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत की. 1 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक पूरे प्रदेश में पुलिस की ओर से 4719 महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

आत्मरक्षा की ट्रेनिंग

डीसीपी प्रीति जैन ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में रिजर्व पुलिस लाइन व विभिन्न स्कूल और कॉलेज में 1 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक 442 बालिकाओं व महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी गई है. इसके साथ ही विभिन्न स्कूल व कॉलेज में बालिकाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने का कार्यक्रम निरंतर जारी है.

राजधानी जयपुर में पुलिस के 12 मास्टर ट्रेनर बालिकाओं व महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दे रहे हैं. महिलाओं व बालिकाओं की आत्मरक्षा के प्रति रुचि को देखते हुए मास्टर ट्रेनर की संख्या को बढ़ाया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः सरकार के लिए टेंशन बना BRTS, परिवहन मंत्री ने की हटाने की पहल

1 जनवरी से 16 जनवरी तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में महिलाओं एवं बालिकाओं को दी गई आत्मरक्षा ट्रेनिंग का आंकड़ा

  • करौली- 947
  • बांसवाड़ा- 664
  • जयपुर पुलिस कमिश्नरेट- 442
  • चित्तौड़गढ़- 250
  • जैसलमेर- 198
  • दोसा- 195
  • जोधपुर ग्रामीण- 170
  • राजसमंद- 167
  • बाड़मेर- 165
  • बूंदी- 140
  • नागौर- 109
  • श्रीगंगानगर- 105
  • सवाई माधोपुर- 100
  • चूरू- 50
  • सीकर- 24
  • झुंझुनू- 62
  • कोटा शहर- 33
  • कोटा ग्रामीण- 33
  • अलवर- 31
  • अजमेर- 60
  • टोंक- 38
  • भरतपुर- 54
  • भीलवाड़ा- 20
  • धौलपुर- 63
  • बीकानेर- 47
  • बारा- 70
  • पाली- 75
  • डूंगरपुर- 55
  • सिरोही- 33
  • झालावाड़- 75
  • हनुमानगढ़- 17
  • जालौर- 80
  • जोधपुर कमिश्नरेट- 90
  • उदयपुर- 37
  • जयपुर ग्रामीण- 10

जयपुर. राजस्थान पुलिस ने एक जनवरी 2020 से प्रदेश के तमाम जिलों में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत की. 1 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक पूरे प्रदेश में पुलिस की ओर से 4719 महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा चुका है.

आत्मरक्षा की ट्रेनिंग

डीसीपी प्रीति जैन ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में रिजर्व पुलिस लाइन व विभिन्न स्कूल और कॉलेज में 1 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक 442 बालिकाओं व महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी गई है. इसके साथ ही विभिन्न स्कूल व कॉलेज में बालिकाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने का कार्यक्रम निरंतर जारी है.

राजधानी जयपुर में पुलिस के 12 मास्टर ट्रेनर बालिकाओं व महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दे रहे हैं. महिलाओं व बालिकाओं की आत्मरक्षा के प्रति रुचि को देखते हुए मास्टर ट्रेनर की संख्या को बढ़ाया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः सरकार के लिए टेंशन बना BRTS, परिवहन मंत्री ने की हटाने की पहल

1 जनवरी से 16 जनवरी तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में महिलाओं एवं बालिकाओं को दी गई आत्मरक्षा ट्रेनिंग का आंकड़ा

  • करौली- 947
  • बांसवाड़ा- 664
  • जयपुर पुलिस कमिश्नरेट- 442
  • चित्तौड़गढ़- 250
  • जैसलमेर- 198
  • दोसा- 195
  • जोधपुर ग्रामीण- 170
  • राजसमंद- 167
  • बाड़मेर- 165
  • बूंदी- 140
  • नागौर- 109
  • श्रीगंगानगर- 105
  • सवाई माधोपुर- 100
  • चूरू- 50
  • सीकर- 24
  • झुंझुनू- 62
  • कोटा शहर- 33
  • कोटा ग्रामीण- 33
  • अलवर- 31
  • अजमेर- 60
  • टोंक- 38
  • भरतपुर- 54
  • भीलवाड़ा- 20
  • धौलपुर- 63
  • बीकानेर- 47
  • बारा- 70
  • पाली- 75
  • डूंगरपुर- 55
  • सिरोही- 33
  • झालावाड़- 75
  • हनुमानगढ़- 17
  • जालौर- 80
  • जोधपुर कमिश्नरेट- 90
  • उदयपुर- 37
  • जयपुर ग्रामीण- 10
Intro:जयपुर
एंकर- राजस्थान सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के तहत पूरे प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी राजस्थान पुलिस को सौंपी गई है। जिसके तहत राजस्थान पुलिस ने एक जनवरी 2020 से प्रदेश के तमाम जिलों में महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत की। 1 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक पूरे प्रदेश में पुलिस द्वारा 4719 महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।


Body:वीओ- डीसीपी प्रीति जैन ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में रिजर्व पुलिस लाइन व विभिन्न स्कूल और कॉलेज में 1 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक 442 बालिकाओं व महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी गई है। इसके साथ ही विभिन्न स्कूल व कॉलेज में बालिकाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने का कार्यक्रम निरंतर जारी है। राजधानी जयपुर में पुलिस के 12 मास्टर ट्रेनर बालिकाओं व महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दे रहे हैं। महिलाओं व बालिकाओं की आत्मरक्षा के प्रति रुचि को देखते हुए मास्टर ट्रेनर की संख्या को बढ़ाया जा रहा है।

बाइट- प्रीति जैन, डीसीपी- जयपुर

1 जनवरी से 16 जनवरी तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में महिलाओं एवं बालिकाओं को दी गई आत्मरक्षा ट्रेनिंग का आंकड़ा

करौली- 947
बांसवाड़ा- 664
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट- 442
चित्तौड़गढ़- 250
जैसलमेर- 198
दोसा- 195
जोधपुर ग्रामीण- 170
राजसमंद- 167
बाड़मेर- 165
बूंदी- 140
नागौर- 109
श्रीगंगानगर- 105
सवाई माधोपुर- 100
चूरू- 50
सीकर- 24
झुंझुनू- 62
कोटा शहर- 33
कोटा ग्रामीण- 33
अलवर- 31
अजमेर- 60
टोंक- 38
भरतपुर- 54
भीलवाड़ा- 20
धौलपुर- 63
बीकानेर- 47
बारा- 70
पाली- 75
डूंगरपुर- 55
सिरोही- 33
झालावाड़- 75
हनुमानगढ़- 17
जालौर- 80
जोधपुर कमिश्नरेट- 90
उदयपुर- 37
जयपुर ग्रामीण- 10


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.