जयपुर. राज्य सरकार द्वारा नए साल में बेरोजगारों को तोहफा देते हुए लिपिक ग्रेड द्वितीय भर्ती में हाल ही में सृजित किए गए नए 603 पदों पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अभ्यार्थियों का चयन कर परिणाम भी गुरुवार को जारी कर दिया गया है.
इनमें सामान्य श्रेणी के 345 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 223 तथा अनुसूचित जनजाति के 35 पद शामिल हैं. अब इन पदों को शामिल कर लिपिक ग्रेड द्वितीय भर्ती के लिए गैर अनुसूचित क्षेत्र में 12 हजार 601 तथा अनुसूचित क्षेत्र में 726 अभ्यर्थियों अर्थात कुल 13 हजार 327 पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अभिशंषा प्रेषित की गई है.
पढ़ें- अन्य सेवा से IAS में पदोन्नति के लिए 20 अधिकारियों का हुआ इंटरव्यू...
बता दें कि प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा लिपिक ग्रेड द्वितीय के पदों पर भर्ती के लिए अर्थना प्रेषित करने के पश्चात राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा फरवरी 2020 में गैर अनुसूचित क्षेत्र में 10 हजार 763 तथा अनुसूचित क्षेत्र में 1278 पदों के लिए अभिशंषा प्रेषित की गई थी. प्रशासनिक सुधार विभाग की प्रारंभिक अर्थना से संशोधित अर्थना में कुछ श्रेणी के बैकलॉग के पदों में कमी होने के कारण राज्य सरकार के स्तर पर निर्णय लेकर इन पदों के सृजन का निर्णय लिया गया था. बोर्ड द्वारा इस क्रम में वर्गवार अभ्यर्थियों का अंतिम चयन कर अभिशंषा 31 दिसम्बर 2020 को भेज दी गई है.