जयपुर. कोरोना वायरस का कहर दिन प्रतिदन बढ़ता ही जा रहा है. बता दें कि अब तक भारत में कोरोना के 450 से अधिक पॉजिटिव केस आ चुके हैं. जिसे लेकर सरकार चिंतित हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तीन भर्तियों को स्थगित कर दिया है. चयन बोर्ड ने अप्रैल और मई में होने वाली भर्तियों को स्थगित किया है.
बता दें कि 12 अप्रैल को होने वाली लाइब्रेरियन ग्रेड तृतीय सीधी भर्ती परीक्षा, 19 अप्रैल को होने वाली फार्मासिस्ट सीधी भर्ती परीक्षा और 10 मई को होने वाली कृषि अन्वेषक भर्ती परीक्षा को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. लाइब्रेरियन भर्ती में 87 हजार और फार्मासिस्ट भर्ती में करीब 20 हजार आवेदन आए हैं. कृषि भर्ती में आवेदन संख्या अधिक नहीं है. परीक्षाएं स्थगित होने से सबसे बड़ा झटका लाइब्रेरियन परीक्षा के अभ्यर्थियों को लगा है.
इसका आयोजन 29 दिसंबर 2019 को किया गया था, लेकिन पेपर आउट होने से यह परीक्षा रद्द हो गई थी. तब से ही अभ्यर्थियों को नई तिथि का इंतजार था. परीक्षा तिथि घोषित होने के बाद इन्हें राहत मिली थी. बोर्ड के अध्यक्ष डॉ बीएल जटावत ने बताया कि तीनों ही परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई है. बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. हालांकि लाईब्रेरियन भर्ती परीक्षा का पेपर आउट करने वाला सरगना अभी भी फरार है. अभ्यर्थियों ने मांग भी रखी है कि मदर्स कोचिंग के संचालक संदीप मेहरिया सहित अन्य लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.