ETV Bharat / city

Amit Shah visit Jaipur: अमित शाह का जयपुर दौरा, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 2000 पुलिसकर्मी - Union Home Minister Amit Shah visit Jaipur

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah visit Jaipur) रविवार को जयपुर दौरे पर रहेंगे. इसे देखते हुए 2000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है. एयरपोर्ट से लेकर जेईसीसी तक रास्ते में जितने भी ऊंची इमारतें आएंगी उन तमाम इमारतों पर स्नाइपर और कमांडो तैनात किए जाएंगे.

Amit Shah rally, security arrangement
अमित शाह की सुरक्षा में तैनात रहेंगे 2000 पुलिसकर्मी
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 10:55 PM IST

जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर में रविवार को गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah visit Jaipur) पहुंचेंगे. इसे देखते हुए जयपुर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. सुरक्षा में जयपुर एयरपोर्ट से लेकर सीतापुरा स्थित जेईसीसी तक 2000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जिसमें क्विक रिस्पांस टीम और इमरजेंसी रिस्पांस टीम के कमांडो भी शामिल किए गए हैं.

एयरपोर्ट से लेकर जेईसीसी तक रास्ते में जितने भी ऊंची इमारतें आएंगी, उन तमाम इमारतों पर स्नाइपर और कमांडो तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही रैली के पूरे रूट पर कमांडो सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कंट्रोल रूम अभय कमांड सेंटर से भी सुरक्षा की तमाम व्यवस्थाओं पर लगातार निगरानी रखी जाएगी.

पढ़ें: Amit Shah In Rajasthan: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किए तनोट माता के दर्शन...BSF Program का बनेंगे हिस्सा, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

शाह की सुरक्षा में 3 डीसीपी, 16 एडिशनल डीसीपी, 30 एसीपी, 60 सीआई सहित 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. जेईसीसी में कार्यक्रम स्थल पर पुलिस का अस्थाई कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. साथ ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रथम और द्वितीय दोनों ही कंट्रोल रूम के जरिए सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेंगे. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर आने वाले तमाम लोगों को मेटल डिटेक्टर से गुजरने के बाद ही अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा.

पढ़ें: Poster Politics In Rajasthan BJP: भाजपा कार्यसमिति बैठक के होर्डिंग्स में वसुंधरा IN...राठौड़ और चौधरी OUT

कार्यक्रम स्थल पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. जिसके तहत सबसे अंदर की सुरक्षा एसपीजी कमांडो की रहेगी. वहीं उसके बाद जयपुर पुलिस के कमांडो और हथियारों से लैस जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे. सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक ना हो और सुरक्षा व्यवस्था एकदम पुख्ता बनी रहे. इसके लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे और सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेंगे.

जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर में रविवार को गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah visit Jaipur) पहुंचेंगे. इसे देखते हुए जयपुर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. सुरक्षा में जयपुर एयरपोर्ट से लेकर सीतापुरा स्थित जेईसीसी तक 2000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जिसमें क्विक रिस्पांस टीम और इमरजेंसी रिस्पांस टीम के कमांडो भी शामिल किए गए हैं.

एयरपोर्ट से लेकर जेईसीसी तक रास्ते में जितने भी ऊंची इमारतें आएंगी, उन तमाम इमारतों पर स्नाइपर और कमांडो तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही रैली के पूरे रूट पर कमांडो सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कंट्रोल रूम अभय कमांड सेंटर से भी सुरक्षा की तमाम व्यवस्थाओं पर लगातार निगरानी रखी जाएगी.

पढ़ें: Amit Shah In Rajasthan: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किए तनोट माता के दर्शन...BSF Program का बनेंगे हिस्सा, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

शाह की सुरक्षा में 3 डीसीपी, 16 एडिशनल डीसीपी, 30 एसीपी, 60 सीआई सहित 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. जेईसीसी में कार्यक्रम स्थल पर पुलिस का अस्थाई कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. साथ ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रथम और द्वितीय दोनों ही कंट्रोल रूम के जरिए सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेंगे. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर आने वाले तमाम लोगों को मेटल डिटेक्टर से गुजरने के बाद ही अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा.

पढ़ें: Poster Politics In Rajasthan BJP: भाजपा कार्यसमिति बैठक के होर्डिंग्स में वसुंधरा IN...राठौड़ और चौधरी OUT

कार्यक्रम स्थल पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. जिसके तहत सबसे अंदर की सुरक्षा एसपीजी कमांडो की रहेगी. वहीं उसके बाद जयपुर पुलिस के कमांडो और हथियारों से लैस जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे. सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक ना हो और सुरक्षा व्यवस्था एकदम पुख्ता बनी रहे. इसके लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे और सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.