जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर में रविवार को गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah visit Jaipur) पहुंचेंगे. इसे देखते हुए जयपुर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. सुरक्षा में जयपुर एयरपोर्ट से लेकर सीतापुरा स्थित जेईसीसी तक 2000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जिसमें क्विक रिस्पांस टीम और इमरजेंसी रिस्पांस टीम के कमांडो भी शामिल किए गए हैं.
एयरपोर्ट से लेकर जेईसीसी तक रास्ते में जितने भी ऊंची इमारतें आएंगी, उन तमाम इमारतों पर स्नाइपर और कमांडो तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही रैली के पूरे रूट पर कमांडो सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कंट्रोल रूम अभय कमांड सेंटर से भी सुरक्षा की तमाम व्यवस्थाओं पर लगातार निगरानी रखी जाएगी.
शाह की सुरक्षा में 3 डीसीपी, 16 एडिशनल डीसीपी, 30 एसीपी, 60 सीआई सहित 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. जेईसीसी में कार्यक्रम स्थल पर पुलिस का अस्थाई कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. साथ ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रथम और द्वितीय दोनों ही कंट्रोल रूम के जरिए सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेंगे. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर आने वाले तमाम लोगों को मेटल डिटेक्टर से गुजरने के बाद ही अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा.
कार्यक्रम स्थल पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. जिसके तहत सबसे अंदर की सुरक्षा एसपीजी कमांडो की रहेगी. वहीं उसके बाद जयपुर पुलिस के कमांडो और हथियारों से लैस जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे. सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक ना हो और सुरक्षा व्यवस्था एकदम पुख्ता बनी रहे. इसके लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे और सुरक्षा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेंगे.