जयपुर.दशहरे के मौके राजधानी में जगह-जगह रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसे देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. कार्यक्रम स्थलों पर हजारों की संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके साथ कई आला अधिकारी अभय कमांड सेंटर और अस्थाई कंट्रोल रूम के जरिए मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
पढ़ें- सिवाना उपखंड के तेलवाड़ा गांव में लगा गोगाजी का मेला
रावण दहन के कार्यक्रमों के स्थलों पर एडिशनल डीसीपी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. कार्यक्रम में खलल डालने का प्रयास करने वाले संदिग्ध लोगों पर पुलिस निगरानी रख रही है. इसके अलावा कार्यक्रम स्थलों के आसपास सादे कपड़ों में जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही मौके पर फायर ब्रिगेड को भी तैनात किया गया है.
शिप्रापथ के थानाधिकारी खलील अहमद खिलजी ने बताया कि क्षेत्र में मुख्यतः तीन जगहों में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. जहां थाने के स्टाफ के अलावा पुलिस लाइन से पुलिसकर्मियों का जाप्ता बुलाकर तैनात किया गया है. इसके साथ ही होमगार्ड के जवानों को भी सुरक्षा व्यवस्थाओं में तैनात किया गया है.