ETV Bharat / city

26 जनवरी को लेकर सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट मोड पर , ETV भारत ने लिया जयपुर जंक्शन का जायजा

26 जनवरी को लेकर रेलवे सुरक्षा एजेंसी अब हाई अलर्ट मोड पर आ गई है. जयपुर रेलवे जंक्शन सहयोग गांधी नगर दुर्गापुरा स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल की ओर से चौकसी बढ़ा दी गई है. लगातार डॉग स्क्वायड को लेकर रेलवे सुरक्षा बल स्टेशनों पर जाकर वहां का जायजा ले रहे है. साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी यात्रियों की निगरानी की जा रही है.

जयपुर जंक्शन पर सुरक्षा एजेंसी अलर्ट, Security Agency Alert at Jaipur Junction
जयपुर जंक्शन पर सुरक्षा एजेंसी अलर्ट
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 4:30 PM IST

जयपुर. 26 जनवरी को लेकर रेलवे सुरक्षा एजेंसी अब हाई अलर्ट मोड पर आ गई है और लगातार जयपुर रेलवे जंक्शन सहयोग गांधी नगर दुर्गापुरा स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल की ओर से चौकसी बढ़ा दी गई है. 26 जनवरी को देखते हुए जहां एक तरफ जयपुर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है, तो वहीं जयपुर जंक्शन पर भी रेलवे सुरक्षा बल की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है.

जयपुर जंक्शन पर सुरक्षा एजेंसी अलर्ट

26 जनवरी को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल की ओर से जयपुर जंक्शन पर पुलिस के जवान 24 घंटे मौजूद रहते हैं और इसके साथ ही डॉग स्क्वायड और बम विस्फोट का 7 दिन लगातार मॉनिटरिंग किया जाता है. वहीं 26 जनवरी पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ईटीवी भारत ने भी जयपुर जंक्शन का रियलिटी चेक किया. इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की ओर से जयपुर जंक्शन पर चौकसी की जा रही थी.

इसके साथ ही रेलवे सुरक्षा बल डॉग स्क्वायड लगातार जयपुर जंक्शन पर घूमते रहते हैं. ऐसे में यदि किसी भी व्यक्ति पर शक होता है, तो उससे रेलवे सुरक्षा बल पूछताछ करती है. वहीं दूसरी ओर डॉग्स कार्ड की ओर से हर्ट ट्रेन में जाकर ट्रेन के अंतर्गत किसी भी तरह की कोई दुर्घटना ना हो उसका भी जायजा रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा समय-समय पर लिया जा रहा है.

पढ़ें- मासिक बंधी के मामले में DSP के बाद सवाई माधोपुर का आबकारी अधिकारी गिरफ्तार

रेलवे सुरक्षा बल के जयपुर आईपीएफ राजकुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि, लगातार जयपुर जंक्शन पर डॉग स्क्वायड की ओर से मॉनिटरिंग की जा रही है और एंट्री और एग्जिट गेट पर भी लगातार यात्रियों से पूछताछ भी की जाती है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे की मदद से लगातार यात्रियों की मॉनिटरिंग जयपुर जंक्शन पर की जा रही है. वहीं दूसरी ओर यदि किसी यात्री पर शक होता है, या संदिग्ध पाया जाता है, तो उसे उसी समय बुलाकर उससे पूछताछ की जाती है. उसका टिकट भी देखा जाता है. 26 जनवरी को लेकर अब रेलवे सुरक्षा बल हाई अलर्ट मोड पर आ गया है.

जयपुर. 26 जनवरी को लेकर रेलवे सुरक्षा एजेंसी अब हाई अलर्ट मोड पर आ गई है और लगातार जयपुर रेलवे जंक्शन सहयोग गांधी नगर दुर्गापुरा स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल की ओर से चौकसी बढ़ा दी गई है. 26 जनवरी को देखते हुए जहां एक तरफ जयपुर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है, तो वहीं जयपुर जंक्शन पर भी रेलवे सुरक्षा बल की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है.

जयपुर जंक्शन पर सुरक्षा एजेंसी अलर्ट

26 जनवरी को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल की ओर से जयपुर जंक्शन पर पुलिस के जवान 24 घंटे मौजूद रहते हैं और इसके साथ ही डॉग स्क्वायड और बम विस्फोट का 7 दिन लगातार मॉनिटरिंग किया जाता है. वहीं 26 जनवरी पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ईटीवी भारत ने भी जयपुर जंक्शन का रियलिटी चेक किया. इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की ओर से जयपुर जंक्शन पर चौकसी की जा रही थी.

इसके साथ ही रेलवे सुरक्षा बल डॉग स्क्वायड लगातार जयपुर जंक्शन पर घूमते रहते हैं. ऐसे में यदि किसी भी व्यक्ति पर शक होता है, तो उससे रेलवे सुरक्षा बल पूछताछ करती है. वहीं दूसरी ओर डॉग्स कार्ड की ओर से हर्ट ट्रेन में जाकर ट्रेन के अंतर्गत किसी भी तरह की कोई दुर्घटना ना हो उसका भी जायजा रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा समय-समय पर लिया जा रहा है.

पढ़ें- मासिक बंधी के मामले में DSP के बाद सवाई माधोपुर का आबकारी अधिकारी गिरफ्तार

रेलवे सुरक्षा बल के जयपुर आईपीएफ राजकुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि, लगातार जयपुर जंक्शन पर डॉग स्क्वायड की ओर से मॉनिटरिंग की जा रही है और एंट्री और एग्जिट गेट पर भी लगातार यात्रियों से पूछताछ भी की जाती है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे की मदद से लगातार यात्रियों की मॉनिटरिंग जयपुर जंक्शन पर की जा रही है. वहीं दूसरी ओर यदि किसी यात्री पर शक होता है, या संदिग्ध पाया जाता है, तो उसे उसी समय बुलाकर उससे पूछताछ की जाती है. उसका टिकट भी देखा जाता है. 26 जनवरी को लेकर अब रेलवे सुरक्षा बल हाई अलर्ट मोड पर आ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.