जयपुर. राजस्थान के कोटा जिले में आज यानी मंगलवार को सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू करने के आदेश (Section 144 imposed in Kota) जिला कलेक्टर ने जारी कर दिए गए हैं. सोमवर को जारी इस आदेश में कहा गया है कि 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीनिंग के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोटा में 22 मार्च से 21 अप्रैल तक धारा 144 लागू रहेगी. इस आदेश पर अब राजनीति शुरू हो गई है. वहीं, फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने इन पाबंदियों पर आपत्ति जताई है.
इन-इन को किया टैग : अग्निहोत्री ने ट्वीट में सीएम अशोक गहलोत, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भी टैग किया. विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि अगर (Tweet War on The Kashmir Files) लोकतंत्र में फिल्म के प्रदर्शन पर तोड़फोड़ की जाती है तो हमें न्याय के बारे में सोचना होगा. इसके साथ उन्होंने दर्शोकों को भी कहा कि यह न्याय का वक्त है.
क्या है मामला : दरअसल, एक दिन पहले कोटा में एक महीने के लिए धारा 144 लागू की गई थी. जिला कलेक्टर के आदेश के मुताबिक 'द कश्मीर फाइल्स' की स्क्रीनिंग के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए (Clarification of Kota Administration on Section 144) यह फैसला लिया गया है.
आदेश में कहा गया है कि संवेदनशील त्योहारों जैसे महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, वैशाखी आदि के साथ ही सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के मद्देनजर भीड़ के एकत्रित होने, धरना-प्रदर्शन, सभा और जुलूस पर रोक लगाना आवश्यक है. ऐसे में 22 मार्च से 21 अप्रैल तक जिले में धारा 144 लागू की गई. मतलब एक साथ एक जगह पर 5 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर रोक रहेगी. जिला प्रशासन के इस फैसले के साथ ही यह विवाद खड़ा हो गया कि 'द कश्मीर फाइल्स' को दर्शक नहीं देखें. इसलिए इस तरह का आदेश जारी किया गया है.
बैकफूट पर कोटा प्रशासन : कोटा में धारा-144 लगाने के मामले को लेकर (Controversy on The Kashmir Files Movie) विवाद बढ़ा तो कोटा जिला प्रशासन भी बैकफुट पर आ गया है. धारा-144 लगाने जाने के संबंध में कोटा जिला प्रशासन ने अपनी सफाई में ट्वीट किया है. जिला प्रशासन ने ट्वीट जारी कर लिखा कि 21 मार्च को जारी धारा-144 में 'The Kashmir Files' के कोटा जिले के सिनेमा घरों में प्रदर्शन/संचालन अथवा घरों में देखने पर किसी भी प्रकार की कोई मनाही नहीं है.
पढ़ें : Kota Big News : 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर कोटा में धारा 144, प्रशासन का तर्क- एहतियातन उठाया कदम
बड़े आंदोलन की चेतावनी : भारतीय जनता युवा मोर्चा ने (BJYM on Kota Issue) मंगलवार को जयपुर में पीसी कर धारा 144 लगाने पर विरोध जताया और इसके विरोध में बुधवार को एक बड़ा आंदोलन करने की घोषणा की है. इस आंदोलन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी शामिल होंगे.