जयपुर. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस से 13 जिलों के जिला रसद अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने कोरोना काल में खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को राशन सामग्री का वितरण समय पर करने और राशन डीलर्स को प्राथमिकता से कोविड वैक्सीन लगवाने के निर्देश दिए. उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत आवंटित गेंहू की आपूर्ति, उठाव एवं वितरण की विस्तार पूर्वक समीक्षा की.
उन्होंने कहा कि राज्य में एनएफएसए एवं पीएमजीकेवाई का मई 2021 में उठाव 29 प्रतिशत हुआ है. जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है. उन्होंने गेंहू उठाव में पिछड़ने वाले जिले डूंगरपुर, उदयपुर और अजमेर को योजना बनाकर अधिक प्रयास करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि मई 2021 में अब तक एनएफएसए योजना में लगभग 47 प्रतिशत गेंहू का वितरण हो चुका है.
पढ़ें- जयपुर : अवैद्य खनन, निर्गमन और भंडारणकर्ताओं पर कसेगा शिकंजा...जब्त सामग्री का होगा अधिहरण
उन्होंने वितरण में कमजोर प्रदर्शन करने वाले डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर (ग्रामीण) और जोधपुर (ग्रामीण) को गेंहू वितरण की गति बढ़ाने के निर्देश दिए. शासन सचिव ने सभी जिला रसद अधिकारियों को सप्लाई चेन मैनेजमेन्ट सिस्टम के तहत वितरित किए गए गेंहू का पोस मशीन में 48 घंटे में आवश्यक रूप से इन्द्रांज करने के आदेश की शत प्रतिशत पालना करने के निर्देश दिए. उन्होंने मई में आवंटित गेंहू का पोस मशीन में शत प्रतिशत इंद्राज नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए 10 दिवस में डीम्ड अपडेट करने के निर्देश दिए.
शासन सचिव नवीन जैन ने सभी जिला रसद अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने जिले के उचित मूल्य दुकानदारों के लिए अभियान चलाकर प्राथमिकता से कोरोना वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करें. वीडियो कांफ्रेंस में राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विजय पाल सिंह, अनिल कुमार अग्रवाल, उपायुक्त प्रथम राकेश कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे.