जयपुर. 12 फरवरी से प्रारंभ हो रहे गुप्त नवरात्र 21 फरवरी तक चलेंगे. ज्योतिषाचार्य पंडित गिरिराज व्यास के अनुसार इस बार छठ तिथि की व्रद्धि होने से नवरात्र 9 की बजाय 10 दिन के होंगे. नवरात्रों में कई विशिष्ट योग भी रहेंगे. 10 दिन में से 7 दिन ऐसे विशेष योग रहेंगे जिनमें किसी भी तरह की खरीदारी और शुभ कार्य करना फलदाई रहेगा. वहीं गुप्त नवरात्रों में इन योगों में माता की पूजा-अर्चना करने का विधान है. शास्त्रों में ये योग सफल कामना पूर्ति के लिए जाने जाते है.
ऐसे में नवरात्र में योग की दृष्टि से 13 फरवरी को त्रिपुष्कर योग बनेगा तो वहीं 14 फरवरी को सर्वार्थसिद्धि और राज योग रहेगा. वहीं 15 फरवरी को रवि योग और 16 फरवरी को सर्वार्थसिद्धि और अमृत सिद्धि योग रहेगा. साथ ही 17 फरवरी को कुमार योग और रवि योग रहेगा. इसके अलावा 20 फरवरी को सर्वार्थसिद्धि, अमृत सिद्धि योग पूरे दिन रहेगा. वहीं 21 फरवरी को रवि योग बनेगा.
बता दें कि साल में चार नवरात्र आते है, जिसमें पहले वासंती और शारदीय नवरात्र, जिसमें मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है. वहीं एक आषाढ़ के महीने में और दूसरा माघ के महीने में गुप्त नवरात्र आते है. इनमें मां भगवती कि 10 विधाओं की आराधना और तंत्र-मंत्र साधना की जाती है.