जयपुर. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. करीब 2 सप्ताह की क्वॉरेंटाइन के बाद एक बार फिर उनकी और उनके परिवार की जांच की गई तो ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला की रिपोर्ट एक बार फिर पॉजिटिव आई है. दरअसल बीडी कल्ला और उनके परिवार के कुछ सदस्य बीते दिनों कोरोना की चपेट में आ गए थे. यही नहीं बीडी कल्ला के स्टाफ के कुछ लोग भी इस संक्रमण की चपेट में आ गए थे.
हालांकि करीब 2 सप्ताह बाद एक बार फिर सभी पॉजिटिव के सैंपल लिए गए, जिसमें बीडी कल्ला की रिपोर्ट एक बार फिर पॉजिटिव आई है. वहीं उनके परिजन और स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आई है. पॉजिटिव आने के बाद बीडी कल्ला और उनके परिवार का इलाज चिकित्सकीय देखरेख में चल रहा था और फिलहाल सभी लोग स्वस्थ बताए जा रहे हैं. चिकित्सकों का कहना है कि ऊर्जा मंत्री कल्ला की दूसरी रिपोर्ट भले ही पॉजिटिव आई हो लेकिन उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है.
यह भी पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में 1805 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा
कोरोना चपेट में आने के बाद ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला और उनके परिवार के सभी सदस्यों और स्टाफ की एचआरसीटी भी सवाई मानसिंह अस्पताल में करवाई गई थी. हालांकि सभी की रिपोर्ट सामान्य थी. ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह परिजनों से अलग क्वारंटाइन हो गए हैं और माना जा रहा है कि 7 दिन बाद एक बार फिर से उनकी जांच की जाएगी.