ETV Bharat / city

तीन नगर निगमों में दूसरे चरण का मतदान आज, 19 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 5:13 PM IST

Updated : Nov 1, 2020, 4:08 AM IST

जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगम चुनाव के लिए रविवार को मतदान होने हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कराने की सभी तैयारी पूरी कर ली हैं. दूसरे चरण के लिए कुल 3211 मतदान केंद्र बनवाए गए हैं, जिसमें 19 लाख से ज्यादा मतदाता 1287 उम्मीदवारों के लिए मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

Rajasthan Municipal Corporation Election, Second phase of Rajasthan Municipal Corporation election
राजस्थान नगर निगम चुनाव

जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग ने जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगमों में 1 नवंबर (रविवार) को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने निगमों के मतदाताओं से कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ 'सुरक्षित' और 'शांतिपूर्ण' मतदान की अपील की है. दूसरे चरण के लिए मतदान 1 नवंबर को सुबह 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक करवाया जाएगा, जबकि सभी निगमों की मतगणना 3 नवंबर को प्रातः 9 बजे से की जाएगी.

आयुक्त पीएस मेहरा ने कहा कि प्रथम चरण में जयपुर हेरिटेज में 57.82, कोटा उत्तर में 65.12 और जोधपुर उत्तर में 62.64 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में उन्हें शहरों के मतदाताओं से पहले चरण से बेहतर मतदान की उम्मीद है. उन्होंने आह्वान किया कि मतदाता सभी कामों को छोड़ मतदान को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रख मतदान के लिए निकलें.

मतदान केंद्र या अन्य जानकारी के लिए लें ऑनलाइन मदद

मेहरा ने कहा कि मतदाता मतदान से पहले मतदान केंद्र से जुड़ी सभी जानकारी आयोग की वेबसाइट sec.rajasthan.gov.in या 'एसएमएस सेवा' के जरिए भी जान सकते हैं. मतदाता वेबसाइट पर नाम द्वारा या इपिक कार्ड के नंबर द्वारा भी मतदाता सूची में स्वयं का नाम एवं संबंधित मतदान केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. कोई भी मतदाता निर्वाचक नामावली में मतदाता से संबंधित प्रविष्टि जैसे मतदाता का नाम, वार्ड नम्बर, मतदाता क्रमांक एवं मतदान केंद्र आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर 7065051222 पर SEC VOTER अंकित कर स्पेस के बाद Epic No अंकित कर SMS करेगा तो SMS के जरिए चंद सेकंड में ही उससे संबंधित प्रविष्टि का विवरण प्राप्त हो जाएगा.

पढ़ें- गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर गहलोत सरकार का एक्शन प्लान, इन जिलों में लगी रासुका

दूसरे चरण में 19 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मतदान

मेहरा ने बताया कि दूसरे चरण में 310 वार्डों के 3211 मतदान केंद्रों पर 19,45,575 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसमें जयपुर ग्रेटर के 150 वार्डों के 12,29,202 मतदाताओं में 6,45,388 (पुरुष), 5,83,801 (महिला) और 13 अन्य, जोधपुर दक्षिण के 80 वार्डों के 3,40,056 मतदाताओं में से 1,76,006 (पुरुष), 1,64,046 (महिला) और 4 अन्य और कोटा दक्षिण के 80 वार्डों के 3,76,317 मतदाताओं में से 1,93,984 (पुरुष), 1,82,329 (महिला) व 4 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

310 वार्डों के 1287 उम्मीदवार मैदान में

चुनाव आयुक्त ने बताया कि जयपुर ग्रेटर के 150, जोधपुर दक्षिण के 80 और कोटा दक्षिण के 80 कुल 310 वार्डों के लिए मतदान होगा. उन्होंने बताया कि जयपुर में 686, जोधपुर में 312 और कोटा में 289 और कुल 1287 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला रविवार को मतदाता करेंगे. दूसरे चरण में 3211 मतदान केंद्रों पर मतदान करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान केंद्रों की संख्या में भी इजाफा किया गया है और मतदान समय को भी आधा घंटा अधिक बढ़ाया है ताकि मतदाता भीड़ का हिस्सा बने बिना ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें.

3662 ईवीएम से होंगे चुनाव

मेहरा ने बताया कि दूसरे चरण में 3662 ईवीएम के द्वारा चुनाव करवाए जाएंगे. सभी निकायों में लगभग 30 प्रतिशत मशीनें रिजर्व में रखी गई हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान मशीनों में किसी भी तरह की परेशानी आने पर प्रत्येक निकाय में इलेक्ट्रोनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के इंजीनियर्स हर समय उपलब्ध रहेंगे. आयुक्त कार्यालय में भी इंजीनियर तकनीकी मदद के लिए सजग रहेंगे.

बिना मास्क मतदान केंद्र पर प्रवेश नहीं

मेहरा ने कहा कि नगर निगम के प्रत्येक मतदाता को कोरोना जैसी महामारी से बचने के साथ मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभानी है. उन्होंने कहा कि सभी मतदाता अपने घर से मास्क लगाकर मतदान के लिए जाएं. केंद्र में बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को सैनिटाइज करें और मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या सामाजिक दूरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करें. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान सीनियर सिटीजन और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. उन्होंने मतदाता, उम्मीदवार या उनके समर्थकों से मतदान केंद्र या आसपास भीड़ या समूह में खड़े नहीं रहने की भी अपील की.

पढ़ें- गुर्जर आंदोलन को लेकर कर्नल बैंसला से बात करे प्रदेश सरकार, पायलट को अलग रखना गलत: राजेंद्र राठौड़

मतदान केंद्र के बाहर लगे बूथों पर ना रहे भीड़

आयुक्त ने कहा कि उम्मीदवारों की ओर से मतदान केंद्र के बाहर बनाए जाने वाले बूथ पर उम्मीदवार अपने स्तर पर सैनिटाइजर की व्यवस्था रखें और मतदाताओं की सहायता के लिए लगाए समर्थक पूरे समय मास्क लगाए. उन्होंने कहा कि बूथों पर अनावश्यक भीड़ ना हो और केवल एक व्यक्ति या मतदाता ही वहां खड़ा रहे. उन्होंने कहा कि इन बूथों पर किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री भी नहीं रखी जानी चाहिए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना प्रोटोकॉल की कड़ाई से पालना की जाए.

वैकल्पिक दस्तावेजों से भी हो सकेगा मतदान

पीएस मेहरा ने बताया कि मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र अपने साथ जरूर लाएं. इनके अभाव में 11 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर भी मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं. मेहरा ने बताया कि आधारकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र (पीएएन), सांसदों, विधानसभा सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, राज्य या केन्द्र सरकार राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनी को दिखाकर मतदाता मतदान कर सकते हैं.

साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की ओर से अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, श्रम मंत्रालय की ओर से जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन अदायगी आदेश, भूतपूर्व सैनिक विधवा या आश्रित प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन आदेश या विधवा पेंशन आदेश (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी) को दिखाकर भी मतदान कर सकेंगे.

पढ़ें- नगर निगम चुनाव: कांग्रेस कर रही जीत का दावा, लेकिन चुनाव के लिए बनाए गए AICC पर्यवेक्षकों ने निभाई केवल औपचारिकता

इसी तरह मतदाता सक्षम अधिकारी की ओर से जारी फोटोयुक्त छात्र प्रमाण पत्र (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी), सक्षम अधिकारी की ओर से जारी फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी), सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, सहकारी बैंक या डाकघरों की ओर से जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी) दिखाकर भी मतदान कर सकेंगे.

जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग ने जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगमों में 1 नवंबर (रविवार) को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने निगमों के मतदाताओं से कोरोना संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ 'सुरक्षित' और 'शांतिपूर्ण' मतदान की अपील की है. दूसरे चरण के लिए मतदान 1 नवंबर को सुबह 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक करवाया जाएगा, जबकि सभी निगमों की मतगणना 3 नवंबर को प्रातः 9 बजे से की जाएगी.

आयुक्त पीएस मेहरा ने कहा कि प्रथम चरण में जयपुर हेरिटेज में 57.82, कोटा उत्तर में 65.12 और जोधपुर उत्तर में 62.64 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में उन्हें शहरों के मतदाताओं से पहले चरण से बेहतर मतदान की उम्मीद है. उन्होंने आह्वान किया कि मतदाता सभी कामों को छोड़ मतदान को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रख मतदान के लिए निकलें.

मतदान केंद्र या अन्य जानकारी के लिए लें ऑनलाइन मदद

मेहरा ने कहा कि मतदाता मतदान से पहले मतदान केंद्र से जुड़ी सभी जानकारी आयोग की वेबसाइट sec.rajasthan.gov.in या 'एसएमएस सेवा' के जरिए भी जान सकते हैं. मतदाता वेबसाइट पर नाम द्वारा या इपिक कार्ड के नंबर द्वारा भी मतदाता सूची में स्वयं का नाम एवं संबंधित मतदान केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. कोई भी मतदाता निर्वाचक नामावली में मतदाता से संबंधित प्रविष्टि जैसे मतदाता का नाम, वार्ड नम्बर, मतदाता क्रमांक एवं मतदान केंद्र आदि की जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर 7065051222 पर SEC VOTER अंकित कर स्पेस के बाद Epic No अंकित कर SMS करेगा तो SMS के जरिए चंद सेकंड में ही उससे संबंधित प्रविष्टि का विवरण प्राप्त हो जाएगा.

पढ़ें- गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर गहलोत सरकार का एक्शन प्लान, इन जिलों में लगी रासुका

दूसरे चरण में 19 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मतदान

मेहरा ने बताया कि दूसरे चरण में 310 वार्डों के 3211 मतदान केंद्रों पर 19,45,575 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसमें जयपुर ग्रेटर के 150 वार्डों के 12,29,202 मतदाताओं में 6,45,388 (पुरुष), 5,83,801 (महिला) और 13 अन्य, जोधपुर दक्षिण के 80 वार्डों के 3,40,056 मतदाताओं में से 1,76,006 (पुरुष), 1,64,046 (महिला) और 4 अन्य और कोटा दक्षिण के 80 वार्डों के 3,76,317 मतदाताओं में से 1,93,984 (पुरुष), 1,82,329 (महिला) व 4 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

310 वार्डों के 1287 उम्मीदवार मैदान में

चुनाव आयुक्त ने बताया कि जयपुर ग्रेटर के 150, जोधपुर दक्षिण के 80 और कोटा दक्षिण के 80 कुल 310 वार्डों के लिए मतदान होगा. उन्होंने बताया कि जयपुर में 686, जोधपुर में 312 और कोटा में 289 और कुल 1287 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला रविवार को मतदाता करेंगे. दूसरे चरण में 3211 मतदान केंद्रों पर मतदान करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदान केंद्रों की संख्या में भी इजाफा किया गया है और मतदान समय को भी आधा घंटा अधिक बढ़ाया है ताकि मतदाता भीड़ का हिस्सा बने बिना ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें.

3662 ईवीएम से होंगे चुनाव

मेहरा ने बताया कि दूसरे चरण में 3662 ईवीएम के द्वारा चुनाव करवाए जाएंगे. सभी निकायों में लगभग 30 प्रतिशत मशीनें रिजर्व में रखी गई हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान मशीनों में किसी भी तरह की परेशानी आने पर प्रत्येक निकाय में इलेक्ट्रोनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के इंजीनियर्स हर समय उपलब्ध रहेंगे. आयुक्त कार्यालय में भी इंजीनियर तकनीकी मदद के लिए सजग रहेंगे.

बिना मास्क मतदान केंद्र पर प्रवेश नहीं

मेहरा ने कहा कि नगर निगम के प्रत्येक मतदाता को कोरोना जैसी महामारी से बचने के साथ मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभानी है. उन्होंने कहा कि सभी मतदाता अपने घर से मास्क लगाकर मतदान के लिए जाएं. केंद्र में बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को सैनिटाइज करें और मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या सामाजिक दूरी बनाते हुए अपनी बारी का इंतजार करें. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान सीनियर सिटीजन और दिव्यांगजनों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. उन्होंने मतदाता, उम्मीदवार या उनके समर्थकों से मतदान केंद्र या आसपास भीड़ या समूह में खड़े नहीं रहने की भी अपील की.

पढ़ें- गुर्जर आंदोलन को लेकर कर्नल बैंसला से बात करे प्रदेश सरकार, पायलट को अलग रखना गलत: राजेंद्र राठौड़

मतदान केंद्र के बाहर लगे बूथों पर ना रहे भीड़

आयुक्त ने कहा कि उम्मीदवारों की ओर से मतदान केंद्र के बाहर बनाए जाने वाले बूथ पर उम्मीदवार अपने स्तर पर सैनिटाइजर की व्यवस्था रखें और मतदाताओं की सहायता के लिए लगाए समर्थक पूरे समय मास्क लगाए. उन्होंने कहा कि बूथों पर अनावश्यक भीड़ ना हो और केवल एक व्यक्ति या मतदाता ही वहां खड़ा रहे. उन्होंने कहा कि इन बूथों पर किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री भी नहीं रखी जानी चाहिए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना प्रोटोकॉल की कड़ाई से पालना की जाए.

वैकल्पिक दस्तावेजों से भी हो सकेगा मतदान

पीएस मेहरा ने बताया कि मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र अपने साथ जरूर लाएं. इनके अभाव में 11 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर भी मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं. मेहरा ने बताया कि आधारकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र (पीएएन), सांसदों, विधानसभा सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, राज्य या केन्द्र सरकार राज्य पब्लिक लिमिटेड कंपनी को दिखाकर मतदाता मतदान कर सकते हैं.

साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की ओर से अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, श्रम मंत्रालय की ओर से जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन अदायगी आदेश, भूतपूर्व सैनिक विधवा या आश्रित प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन आदेश या विधवा पेंशन आदेश (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी) को दिखाकर भी मतदान कर सकेंगे.

पढ़ें- नगर निगम चुनाव: कांग्रेस कर रही जीत का दावा, लेकिन चुनाव के लिए बनाए गए AICC पर्यवेक्षकों ने निभाई केवल औपचारिकता

इसी तरह मतदाता सक्षम अधिकारी की ओर से जारी फोटोयुक्त छात्र प्रमाण पत्र (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी), सक्षम अधिकारी की ओर से जारी फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी), सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, सहकारी बैंक या डाकघरों की ओर से जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक (निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व जारी) दिखाकर भी मतदान कर सकेंगे.

Last Updated : Nov 1, 2020, 4:08 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.