ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव-2021 : 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए दूसरे चरण का चुनाव आज - State Election Commission Commissioner PS Mehra

राजस्थान के 6 जिलों में जिला परिषद (Zilla Parishad) और पंचायत समिति सदस्यों (Panchayat Samiti Member Election) के दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान 29 अगस्त सुबह 7:30 से शाम 5:30 बजे तक होगा. 28 पंचायत समितियों के लिए 1680 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे. जबकि 10 उम्मीदवार पूर्व में ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं.

पंचायत चुनाव-2021
पंचायत चुनाव-2021
author img

By

Published : Aug 28, 2021, 4:45 PM IST

Updated : Aug 29, 2021, 7:51 AM IST

जयपुर. पंचायत चुनाव में रविवार को दूसरे चरण की वोटिंग होगी. 28 पंचायत समितियों के लिए चुनावी मैदान में 1680 उम्मीदवार हैं. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के आयुक्त पीएस मेहरा (PS Mehra) ने बताया कि प्रथम चरण में 62 फीसद से ज्यादा मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महोत्सव में भागीदारी दिखाई.

आयुक्त पीएस मेहरा ने कहा कि मतदाताओं से पूरे उत्साह और कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मतदाता बिना किसी प्रलोभन, लालच और दबाव के भयमुक्त होकर मतदान करें. दूसरे चरण में रविवार को जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, दौसा और सिरोही जिले की 28 पंचायत समितियों के 536 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया जाएगा.

536 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 1680 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की है. दूसरे चरण में करीब 10 हजार 500 ईवीएम मशीनों (EVM machine ) का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि 35 हजार से ज्यादा कार्मिक चुनाव सम्पन्न करवाएंगे. जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण के लिए मतदान 1 सितंबर को करवाया जाएगा, जबकि 4 सितंबर को प्रातः 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर मतगणना होगी.

पढ़ें- Panchayati Raj Chunav: दूसरे चरण का मतदान कल, कांग्रेस क्या जमा पाएगी धाक? ये 1 मंत्री और 9 विधायकों की साख का सवाल है

दूसरे चरण में 3459 मतदान केंद्रों पर 25 लाख 60 हजार 153 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसमें 13 लाख 51 हजार 866 पुरुष, 12 लाख 8 हजार 279 महिला व 8 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. सभी चरणों के मतदान सम्पन्न होने के बाद 4 सितंबर को जिला मुख्यालय पर मतगणना करवाई जाएगी.

सभी मतदाताओं से घर से निकलने से पहले मास्क लगाने, मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को सैनेटाइज करने और मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या उचित दूरी बनाते हुए अपनी बारी का धैर्यपूर्वक इंतजार करने की भी अपील की है. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में रविवार को 35 हजार से ज्यादा कार्मिक चुनाव सम्पन्न करवाएंगे.

जयपुर. पंचायत चुनाव में रविवार को दूसरे चरण की वोटिंग होगी. 28 पंचायत समितियों के लिए चुनावी मैदान में 1680 उम्मीदवार हैं. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के आयुक्त पीएस मेहरा (PS Mehra) ने बताया कि प्रथम चरण में 62 फीसद से ज्यादा मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महोत्सव में भागीदारी दिखाई.

आयुक्त पीएस मेहरा ने कहा कि मतदाताओं से पूरे उत्साह और कोरोना संबंधी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मतदाता बिना किसी प्रलोभन, लालच और दबाव के भयमुक्त होकर मतदान करें. दूसरे चरण में रविवार को जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, दौसा और सिरोही जिले की 28 पंचायत समितियों के 536 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान करवाया जाएगा.

536 पंचायत समिति सदस्यों के लिए 1680 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की है. दूसरे चरण में करीब 10 हजार 500 ईवीएम मशीनों (EVM machine ) का इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि 35 हजार से ज्यादा कार्मिक चुनाव सम्पन्न करवाएंगे. जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के तीसरे चरण के लिए मतदान 1 सितंबर को करवाया जाएगा, जबकि 4 सितंबर को प्रातः 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर मतगणना होगी.

पढ़ें- Panchayati Raj Chunav: दूसरे चरण का मतदान कल, कांग्रेस क्या जमा पाएगी धाक? ये 1 मंत्री और 9 विधायकों की साख का सवाल है

दूसरे चरण में 3459 मतदान केंद्रों पर 25 लाख 60 हजार 153 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसमें 13 लाख 51 हजार 866 पुरुष, 12 लाख 8 हजार 279 महिला व 8 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. सभी चरणों के मतदान सम्पन्न होने के बाद 4 सितंबर को जिला मुख्यालय पर मतगणना करवाई जाएगी.

सभी मतदाताओं से घर से निकलने से पहले मास्क लगाने, मतदान केंद्र में जाने से पहले हाथों को सैनेटाइज करने और मतदान के समय पंक्ति में खड़े रहने के दौरान चिन्हित गोलों पर खड़े रहकर या उचित दूरी बनाते हुए अपनी बारी का धैर्यपूर्वक इंतजार करने की भी अपील की है. पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में रविवार को 35 हजार से ज्यादा कार्मिक चुनाव सम्पन्न करवाएंगे.

Last Updated : Aug 29, 2021, 7:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.