ETV Bharat / city

पॉकेटफुल स्टोरीज 2.0 बुक का दूसरा संस्करण लांच, प्यार और रोमांस से भरपूर है कहानियां - राजस्थान समाचार

लेखक दुर्जोय दत्ता ने प्यार और रोमांस से भरपूर बुक पॉकेटफुल स्टोरीज 2.0 का दूसरा संस्करण मंगलवार को क्रॉसवर्ड में लांच किया. इस दौरान दुर्जोय दत्ता ने कहा कि दुनिया को प्यार और रोमांस करते हुए एक नए प्रिज्म से देखना एक अनूठा अनुभव है.

पॉकेटफुल स्टोरीज 2.0, Pocket Full Story 2.0
पॉकेटफुल स्टोरीज 2.0
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 9:49 PM IST

जयपुर. प्यार और रोमांस से भरपूर बुक पॉकेटफुल स्टोरीज 2.0 का दूसरा संस्करण मंगलवार को क्रॉसवर्ड में लांच किया गया. पेंग्विन इंडिया की ओर से प्रकाशित बेस्ट सेलिंग रोमांस लेखक दुर्जोय दत्ता इस बुक के सह लेखक है. पिछले साल एंगेज पॉकेटफुल स्टोरीज की सफलता के बाद यह फिक्शन के लिए बेस्ट सेलर की लिस्ट में शामिल हुई.

पॉकेटफुल स्टोरीज 2.0 बुक का दूसरा संस्करण लांच

पुस्तक में लेखक ने अपने प्यार और रोमांस के अप्रत्याशित पलों को 400 कैरेक्टर्स में व्यक्त किया है. इस किताब में 400 सर्वश्रेष्ठ कहानियों को शामिल किया गया है जिन्हें दुर्जोय ने अपने अंदाज में पेश किया है. पुस्तक एंगेज पॉकेट फुल ऑफ स्टोरीज 2.0 इन्हीं छोटी कहानियों का संकलन है. दुर्जोय दत्ता ने कहा कि दुनिया को प्यार और रोमांस करते हुए एक नए प्रिज्म से देखना एक अनूठा अनुभव है.

पढ़ेंः विधानसभा में उठी पुलिसकर्मी रतनलाल को शहीद का दर्जा देने की मांग

जब पहले कुछ कहानियां हमारे पास आई तो उन कहानियों ने मेरा ध्यान खूब आकर्षित किया. इन कहानियों में गहनता थी, हर कहानी अपने अलग मोड़ के साथ पाठक को बांधे रखती है. हमें विश्वास है कि यह कहानियां पाठकों को खूब लुभाएंगी. दुर्जोय दत्ता ने बताया कि लोगों को 250 करैक्टर पर लव स्टोरी लिखने को कहा था. उसमें 11 हजार लोगों ने अपनी कहानियां लिख कर दी थी. जिसके बाद उन 11 हजार कहानियों में से 250 कहानियों को मिलाकर एक किताब लिखी गई है.

जयपुर. प्यार और रोमांस से भरपूर बुक पॉकेटफुल स्टोरीज 2.0 का दूसरा संस्करण मंगलवार को क्रॉसवर्ड में लांच किया गया. पेंग्विन इंडिया की ओर से प्रकाशित बेस्ट सेलिंग रोमांस लेखक दुर्जोय दत्ता इस बुक के सह लेखक है. पिछले साल एंगेज पॉकेटफुल स्टोरीज की सफलता के बाद यह फिक्शन के लिए बेस्ट सेलर की लिस्ट में शामिल हुई.

पॉकेटफुल स्टोरीज 2.0 बुक का दूसरा संस्करण लांच

पुस्तक में लेखक ने अपने प्यार और रोमांस के अप्रत्याशित पलों को 400 कैरेक्टर्स में व्यक्त किया है. इस किताब में 400 सर्वश्रेष्ठ कहानियों को शामिल किया गया है जिन्हें दुर्जोय ने अपने अंदाज में पेश किया है. पुस्तक एंगेज पॉकेट फुल ऑफ स्टोरीज 2.0 इन्हीं छोटी कहानियों का संकलन है. दुर्जोय दत्ता ने कहा कि दुनिया को प्यार और रोमांस करते हुए एक नए प्रिज्म से देखना एक अनूठा अनुभव है.

पढ़ेंः विधानसभा में उठी पुलिसकर्मी रतनलाल को शहीद का दर्जा देने की मांग

जब पहले कुछ कहानियां हमारे पास आई तो उन कहानियों ने मेरा ध्यान खूब आकर्षित किया. इन कहानियों में गहनता थी, हर कहानी अपने अलग मोड़ के साथ पाठक को बांधे रखती है. हमें विश्वास है कि यह कहानियां पाठकों को खूब लुभाएंगी. दुर्जोय दत्ता ने बताया कि लोगों को 250 करैक्टर पर लव स्टोरी लिखने को कहा था. उसमें 11 हजार लोगों ने अपनी कहानियां लिख कर दी थी. जिसके बाद उन 11 हजार कहानियों में से 250 कहानियों को मिलाकर एक किताब लिखी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.