ETV Bharat / city

रूस से 640 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की दूसरी खेप पहुंची जयपुर - कोरोना महामारी

रूस से 640 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की दूसरी खेप मंगलवार को जयपुर पहुंची. एसीएस माइंस डाॅ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि 25 मई तक 6900 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खेप जयपुर पहुंचेगी.

Government of Rajasthan,  640 oxygen concentrator reached Jaipur from Russia
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
author img

By

Published : May 11, 2021, 4:11 PM IST

जयपुर. ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे राजस्थान के लिए मंगलवार को एक अच्छी खबर सामने आई. सीएम अशोक गहलोत की पहल पर विदेशों से मंगाए जा रहे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen concentrator) की दूसरी खेप में रूस से 640 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगलवार को जयपुर पहुंचा. इससे पहले शनिवार को पहली खेप में 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जयपुर पहुंचा था.

पढ़ें- COVID-19 : जानें प्रदेश के सभी जिलों का हाल, कहां कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

बता दें, रूस से 1250 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगाए जा रहे हैं, जिसमें से शेष ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen concentrator) 16 मई तक जयपुर पहुंच जाएंगे. रूस से 1250 के अतिरिक्त भी और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए जाने के लिए प्रयास जारी हैं. इस महीने के अंत तक बड़ी संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के जयपुर पहुंचने की संभावना है.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा विदेशों से मंगवाए जा रहे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के आने और वितरण की लगातार समीक्षा कर रहे हैं. चीन से भी इसी महीने 6900 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खेप जयपुर पहुंचेगी.

सुबोध अग्रवाल ने की समीक्षा

एसीएस माइंस डाॅ. सुबोध अग्रवाल ने मंगलवार को सचिवालय में उच्च स्तरीय कोर ग्रुप की बैठक में विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने बताया कि चीन से 6900 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen concentrator) 25 मई तक आने की संभावना है. इसी तरह रूस और चीन से ही 8150 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 25 मई तक जयपुर आ जाएंगे. उन्होंने बताया कि रूस में भारत के एंबेसेडर डीबी वेंकटेश वर्मा और फर्स्ट सेकेट्री ट्रेड असीम वोहरा के सहयोग और समन्वय से रूस से 1250 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तत्काल प्राप्त हो सके हैं. इसके अतिरिक्त रूस से और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए जाने के प्रयास जारी हैं.

डाॅ. अग्रवाल ने बताया कि अन्य देशों और स्रोतों से भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए संपर्क व समन्वय बनाया गया है और वहां से भी जल्दी ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचने शुरू होने वाले हैं. गौरतलब है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत ने विदेशों से सीधे संपर्क और समन्वय बनाकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगाने के निर्देश दिए. इसके लिए गहलोत ने 30 अप्रैल को अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में डॉ. प्रीतम वी. यशवंत और टीना डाबी का कोर ग्रुप का गठन किया था.

जयपुर. ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे राजस्थान के लिए मंगलवार को एक अच्छी खबर सामने आई. सीएम अशोक गहलोत की पहल पर विदेशों से मंगाए जा रहे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen concentrator) की दूसरी खेप में रूस से 640 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगलवार को जयपुर पहुंचा. इससे पहले शनिवार को पहली खेप में 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जयपुर पहुंचा था.

पढ़ें- COVID-19 : जानें प्रदेश के सभी जिलों का हाल, कहां कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

बता दें, रूस से 1250 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगाए जा रहे हैं, जिसमें से शेष ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen concentrator) 16 मई तक जयपुर पहुंच जाएंगे. रूस से 1250 के अतिरिक्त भी और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए जाने के लिए प्रयास जारी हैं. इस महीने के अंत तक बड़ी संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के जयपुर पहुंचने की संभावना है.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा विदेशों से मंगवाए जा रहे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के आने और वितरण की लगातार समीक्षा कर रहे हैं. चीन से भी इसी महीने 6900 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खेप जयपुर पहुंचेगी.

सुबोध अग्रवाल ने की समीक्षा

एसीएस माइंस डाॅ. सुबोध अग्रवाल ने मंगलवार को सचिवालय में उच्च स्तरीय कोर ग्रुप की बैठक में विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने बताया कि चीन से 6900 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen concentrator) 25 मई तक आने की संभावना है. इसी तरह रूस और चीन से ही 8150 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 25 मई तक जयपुर आ जाएंगे. उन्होंने बताया कि रूस में भारत के एंबेसेडर डीबी वेंकटेश वर्मा और फर्स्ट सेकेट्री ट्रेड असीम वोहरा के सहयोग और समन्वय से रूस से 1250 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तत्काल प्राप्त हो सके हैं. इसके अतिरिक्त रूस से और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए जाने के प्रयास जारी हैं.

डाॅ. अग्रवाल ने बताया कि अन्य देशों और स्रोतों से भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए संपर्क व समन्वय बनाया गया है और वहां से भी जल्दी ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचने शुरू होने वाले हैं. गौरतलब है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत ने विदेशों से सीधे संपर्क और समन्वय बनाकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगाने के निर्देश दिए. इसके लिए गहलोत ने 30 अप्रैल को अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में डॉ. प्रीतम वी. यशवंत और टीना डाबी का कोर ग्रुप का गठन किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.