रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पर आया एक तीर्थ यात्री मन्दाकिनी नदी की दूसरी ओर फंस गया था. करीब चार घंटे तक दूसरे किनारे फंसे होने के बाद स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी. पुलिस की ओर से एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई, जिसके बाद रेस्क्यू कर व्यक्ति को सुरक्षित निकाला गया.
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान निवासी कालूराम पुत्र अरविंद राम उम्र 37 वर्ष मनकुटिया के पास के जंगल में घूम रहा था. रास्ता भटक जाने के कारण वह मन्दाकिनी नदी के किनारे चला गया और वहां फंस गया. करीब 4 घंटे तक वह नदी के दूसरे किनारे पर फंसा रहा. इसके बाद स्थानीय लोगों की ओर से सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मदद के लिए एसडीआरएफ टीम को मौके पर बुलाया.
पढ़ें- Jodhpur Big News : मिथेन गैस से भरा टैंकर धधका, धमाकों से गूंजा इलाका...मची अफरा-तफरी
वहीं, सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से निरीक्षक अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और रोप रिवर रेस्क्यू कर व्यक्ति को सकुशल बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया. जिस पर व्यक्ति ने एसडीआरएफ टीम का आभार व्यक्त किया है.