जयपुर. राजस्थान में मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा से जुड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जिसके तहत ऑनलाइन पेपर का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चिकित्सकों के सैकड़ों व्हाट्सएप ग्रुपों में इस स्क्रीनशॉट को देखा जा सकता है. ऐसे में अब परीक्षा से पहले पेपर आउट होने का अंदेशा जताया जा रहा है.
बता दें कि, राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी निकाली थी. जिसकी 12 जुलाई 2020 को परीक्षा आयोजित हुई. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 2,000 पदों पर नियुक्ति की जानी है लेकिन परिणाम आने से पहले ही इस परीक्षा के पेपर आउट होने की जानकारी मिल रही है. क्योंकि सोशल मीडिया पर इस पेपर का स्क्रीनशॉट खूब वायरल हो रहा है. जिसमें बताया गया है की, एक महिला अभ्यर्थी की आईडी पर आरयूएचएस ऑनलाइन एग्जाम का पेज खुला दिख रहा है. जिसमें सभी प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए है.
ये पढ़ें: आयकर विभाग की कार्रवाई तीसरे दिन भी रही जारी, कारोबारियों के कई ठिकानों पर मिले अघोषित आय के सबूत
ऐसे में इस स्क्रीनशॉट के बाद अभ्यर्थी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है. क्योंकि उनके मन मे बड़ा सवाल ये है कि, परीक्षा का पेपर ऐसे कैसे आउट हो गया. जबकि इसकी भनक क्यों नहीं लगी. अब जब सोशल मीडिया पर पेपर का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है तो राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय हरकत में आया है.
ये पढ़ें: अलवर: गुटखा फैक्ट्री में सेल टैक्स विभाग का छापा
बता दें कि, इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों ने 2500 और अन्य सभी वर्ग के अभ्यर्थियों ने 5,000 रुपए की फीस देनी पड़ी थी. जबकि नोटिफिकेशन में यह स्पष्ट किया गया कि, फीस रिफंड भी नहीं की जाएगी.