जयपुर. राजधानी के ज्योति नगर थाना इलाके में मंगलवार को एक चलती हुई स्कूटी में आग लग गई. सहकार मार्ग पर परिवहन मुख्यालय के सामने करतारपुरा नाले पर बनी हुई पुलिया पर स्कूटी में आग लगने की घटना घटित हुई. स्कूटी के पैट्रोल टैंक में धमाके के साथ आग काफी बढ़ गई, जिसके चलते मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी को एक तरफ का यातायात रोकना पड़ा.
हादसे की सूचना पर 22 गोदाम फायर स्टेशन से दमकल की एक गाड़ी भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह से जलकर राख हो गई. स्कूटी सवार 2 युवतियां सहकार मार्ग से गुजर रही थी कि तभी अचानक स्कूटी के आगे से धुआं निकलता देख उन्होंने स्कूटी को करतारपुरा नाले की पुलिया के ऊपर खड़ा किया. इसके बाद वे कुछ समझ पाती तब तक अचानक स्कूटी में आग पकड़ ली.
पढ़ें- सावधान! केरल IG की फेक आईडी बनाकर मेवात के ठगों ने की लाखों की ठगी, दो गिरफ्तार
दोनों युवतियों ने स्कूटी से दूर भाग कर अपनी जान बचाई और तभी अचानक स्कूटी के पैट्रोल टैंक में तेज धमाका हुआ. देखते ही देखते महज कुछ ही सेकंड में स्कूटी एक आग के गोले में तब्दील हो गई. मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग काफी तेजी से बढ़ गई.
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह से जलकर राख हो गई. स्कूटी में आग लगने के वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि, प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट ही आग लगने का कारण माना जा रहा है.