कोटपूतली (जयपुर). राजधानी के कृषि विज्ञान केंद्र कोटपूतली में सोमवार को प्रसार शिक्षा निदेशालय के तत्वावधान में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में केंद्र के सालभर के कामकाज की समीक्षा की गई. साथ ही अधिकारियों ने महिलाओं से इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा सब्सिडी और स्कॉलरशिप के फायदा उठाने का आह्वान किया. इस बैठक में कृषि अनुसन्धान केंद्र दुर्गापुरा के अधिकारी भी शामिल हुए.
केवीके के निदेशक डॉ. काकरेलिया ने बताया कि इस बैठक में अधिकारियों और वैज्ञानिकों के अलावा प्रगतिशील किसान भी शमिल हुए. बैठक में आगामी वर्ष के लिए भी उन्नत खेती हेतु योजनाओं का एक खाका भी प्रस्तुत किया गया. वहीं, केवीके के सहायक निदेशक डॉ. कड़वा ने बताया कि राज्य सरकार कृषि को सभी स्तर पर बढ़ावा देने के प्रयास कर रही है. प्रगतिशील किसानों को सब्सिडी के अलावा स्कूल कॉलेज में पढ़ रही छात्राओं को भी स्कालरशिप दी जा रही है.
पढ़ें- प्रदेश में मरीजों के लिए जल्द जारी होगा Health card...
नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक कृषि क्षेत्र में 60 फीसदी से ज्यादा श्रमिक महिलाएं हैं. ऐसे में महिलाओं को प्रदान की जाने वाली सब्सिडी और स्कॉलरशिप कृषि क्षेत्र की विकास दर में आमूल परिवर्तन कर सकती हैं. कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के प्रोफेसर और कृषि विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद रहे.