जयपुर. राजधानी के मालवीय नगर थाना इलाके में एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही शिक्षिका (Attacked Teacher In Jaipur) पर स्कूल संचालक के बेटे ने जानलेवा हमला कर दिया. इस संबंध में शिक्षिका के पिता प्रभु दयाल बैरवा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि गुरुवार को निहारिका गुलमोहर पब्लिक स्कूल में क्लास में बच्चों को पढ़ा रही थी, उसी वक्त स्कूल संचालक का बेटा सचिन शर्मा क्लास में घुस आया. क्लास में घुसते ही किसी धारदार वस्तु से निहारिका पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. जिसके चलते निहारिका घायल हो गई और उसके शरीर से खून बहने लगा.
बच्चों के शोर मचाने पर आरोपी हुआ फरार : निहारिका खून से लथपथ होकर क्लास में ही फर्श पर नीचे गिर गई जिसे देखकर बच्चे शोर मचाने लगे. बच्चों के शोर मचाने पर आरोपी सचिन शर्मा मौके से फरार हो गया. वहीं स्कूल में मौजूद अन्य स्टाफ निहारिका को लेकर जयपुरिया अस्पताल पहुंचा. जहां पर घायल युवती का इलाज किया जा रहा है.
हमले की सूचना पर निहारिका के पिता भी अस्पताल पहुंचे और पुलिस को फोन कर हमले (Jaipur Crime News) की सूचना दी. मालवीय नगर थाना पुलिस जयपुरिया अस्पताल पहुंची और निहारिका के पर्चा बयान के आधार पर सचिन शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. फिलहाल निहारिका की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और पुलिस मामले में फरार चल रहे सचिन शर्मा की तलाश में जुटी हुई है.