ETV Bharat / city

6 जुलाई से गूंजेंगे भोले के जयकारे, इस बार सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही खत्म होगा सावन, जानें - sawan news

सावन की शुरुआत 6 जुलाई से होने वाली है और इस बार सावन मास सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही विदा होगा. सावन का आखिरी दिन 3 अगस्त है और इस बार सावन में 5 सोमवार आएंगे.

jaipur news in hindi, jaipur news
सावन सोमवार
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 2:08 PM IST

जयपुर. भगवान शंकर की साधना का पावन महीना सावन इस बार 6 जुलाई से शुरू हो रहा है. हालांकि अनलॉक-1 में मंदिरों के पट बंद हैं, यदि द्वार खुल गए तो शिवालयों में भगवान भोलेनाथ की आराधना के स्वर गूंजेंगे. इस बार सावन मास सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही विदा होगा.

6 जुलाई से शुरू होंगे सावन सोमवार

वहीं, ज्योतिष परिषद और शोध संस्थान के निदेशक ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि 6 जुलाई से शुरू हो रहे सावन मास की शुरुआत के पहले दिन सोमवार है और आखिरी दिन 3 अगस्त को भी सोमवार रहेगा. वहीं, सावन की शुरुआत उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, वैधृति योग, कोलव और गरकरण में होगी. वहीं, इस बार सावन में 5 सोमवार आएंगे. इनमें तीन सोमवार कृष्ण पक्ष और दो सोमवार शुक्ल पक्ष में होंगे.

इस दौरान यदि सावन मास में भगवान शिव की पूजा महामृत्युंजय मंत्र जाप और अभिषेक करने से सभी प्रकार के मनोरथ सिद्ध होते है. शुद्ध जल से भगवान शिव का अभिषेक करने पर भरपूर जल वर्ष्टि होती है और तेज ज्वर भी शांत हो जाता है. साथ ही लक्ष्मी प्राप्त करने के लिए गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए. वहीं, गाय के दूध से अभिषेक करने पर निसंतान को संतान प्राप्त होती है. इंसान को बुद्धि की श्रेष्ठता के लिए शक्कर मिश्रित दूध से अभिषेक करना चाहिए.

पढ़ें: बड़ी खबरः शादी समारोह में 50 से अधिक लोग हुए इकट्ठा, दूल्हे समेत 13 लोग Corona Positive

उन्होंने बताया कि शहद से अभिषेक करने पर पापों का नाश होता है. तपेदिक रोग से छुटकारा मिलता है. वहीं, घी से अभिषेक करने पर जोर में आरोग्यता आती है और वंश वृद्धि होती है. जबकि सरसों के तेल से भगवान का अभिषेक करने पर शत्रुओं का नाश होता है. मोक्ष की कामना के लिए तीर्थों के जल का अभिषेक किया जाता है.

उन्होंने बताया कि सावन मास में आने वाली अमावस्या को श्रावणी अमावस्या या हरियाली अमावस्या कहते हैं. प्रत्येक अमावस्या की तरह श्रावणी अमावस्या पर पितरों की शांति के लिए पिंडदान और दान धर्म करने का महत्व है. इस बार यह सोमवार को होने के कारण सोमवती अमावस्या भी कहलाएगी. इस दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों मित्र ग्रह कर्क राशि मे रहने के कारण भगवान शिव के भक्तों को आराधना का फल देने में सार्थक सिद्ध होंगे.

जयपुर. भगवान शंकर की साधना का पावन महीना सावन इस बार 6 जुलाई से शुरू हो रहा है. हालांकि अनलॉक-1 में मंदिरों के पट बंद हैं, यदि द्वार खुल गए तो शिवालयों में भगवान भोलेनाथ की आराधना के स्वर गूंजेंगे. इस बार सावन मास सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही विदा होगा.

6 जुलाई से शुरू होंगे सावन सोमवार

वहीं, ज्योतिष परिषद और शोध संस्थान के निदेशक ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि 6 जुलाई से शुरू हो रहे सावन मास की शुरुआत के पहले दिन सोमवार है और आखिरी दिन 3 अगस्त को भी सोमवार रहेगा. वहीं, सावन की शुरुआत उत्तराषाढ़ा नक्षत्र, वैधृति योग, कोलव और गरकरण में होगी. वहीं, इस बार सावन में 5 सोमवार आएंगे. इनमें तीन सोमवार कृष्ण पक्ष और दो सोमवार शुक्ल पक्ष में होंगे.

इस दौरान यदि सावन मास में भगवान शिव की पूजा महामृत्युंजय मंत्र जाप और अभिषेक करने से सभी प्रकार के मनोरथ सिद्ध होते है. शुद्ध जल से भगवान शिव का अभिषेक करने पर भरपूर जल वर्ष्टि होती है और तेज ज्वर भी शांत हो जाता है. साथ ही लक्ष्मी प्राप्त करने के लिए गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए. वहीं, गाय के दूध से अभिषेक करने पर निसंतान को संतान प्राप्त होती है. इंसान को बुद्धि की श्रेष्ठता के लिए शक्कर मिश्रित दूध से अभिषेक करना चाहिए.

पढ़ें: बड़ी खबरः शादी समारोह में 50 से अधिक लोग हुए इकट्ठा, दूल्हे समेत 13 लोग Corona Positive

उन्होंने बताया कि शहद से अभिषेक करने पर पापों का नाश होता है. तपेदिक रोग से छुटकारा मिलता है. वहीं, घी से अभिषेक करने पर जोर में आरोग्यता आती है और वंश वृद्धि होती है. जबकि सरसों के तेल से भगवान का अभिषेक करने पर शत्रुओं का नाश होता है. मोक्ष की कामना के लिए तीर्थों के जल का अभिषेक किया जाता है.

उन्होंने बताया कि सावन मास में आने वाली अमावस्या को श्रावणी अमावस्या या हरियाली अमावस्या कहते हैं. प्रत्येक अमावस्या की तरह श्रावणी अमावस्या पर पितरों की शांति के लिए पिंडदान और दान धर्म करने का महत्व है. इस बार यह सोमवार को होने के कारण सोमवती अमावस्या भी कहलाएगी. इस दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों मित्र ग्रह कर्क राशि मे रहने के कारण भगवान शिव के भक्तों को आराधना का फल देने में सार्थक सिद्ध होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.