ETV Bharat / city

बड़ी खबर: हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए Corona Vaccine का टीका लगवाना जरूरी - Criteria For Hajj 2021

सऊदी अरब ने अपने यहां हज के लिए आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों के लिए कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाना जरूरी कर दिया है. सऊदी में हज के लिए जाने वाले सभी यात्रियों को वैक्सीन के साथ-साथ हज यात्रा का परमिट प्राप्त करने के लिए एक मुख्य शर्त भी है. बिना वैक्सीन के किसी को भी इस साल हज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

राजस्थान हज वेलफेयर सोसाइटी  कोरोना वैक्सीन का टीका  हज यात्रा का परमिट  हज यात्रियों को कोरोना वैक्सीन लगवाना जरूरी  सऊदी सरकार  जयपुर न्यूज  Jaipur News  Saudi government  Saudi Arab  Haj journey  Rajasthan Haj Welfare Society  Corona vaccine  Haj travel permit
हज यात्रा पर जाने वाला यात्री
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 6:06 PM IST

जयपुर. साल 2020 में वैश्विक महामारी कोरोना का हर क्षेत्र में असर नजर आया था, जिसका असर पवित्र सफर हज पर भी हुआ था. देश से हज यात्री हज के सफर पर नहीं जा पाए थे, जिसके बाद में अब साल 2021 में एक हज को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है.

राजस्थान हज वेलफेयर सोसाइटी  कोरोना वैक्सीन का टीका  हज यात्रा का परमिट  हज यात्रियों को कोरोना वैक्सीन लगवाना जरूरी  सऊदी सरकार  जयपुर न्यूज  Jaipur News  Saudi government  Saudi Arab  Haj journey  Rajasthan Haj Welfare Society  Corona vaccine  Haj travel permit
हज यात्रा पर जाने वाला यात्री

राजस्थान हज वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, सऊदी सरकार के अनुसार इस बार जो-जो यात्री हज के सफर पर आएंगे. उन सभी लोगों को कोरोना का टीका लगवाना अनिवार्य होगी. इतना ही नहीं वैक्सीन लगवाने का सर्टिफिकेट भी सऊदी सरकार को दिखाना होगा.

यह भी पढ़ें: दौसा : प्रेम संबंधों से नाराज पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट

राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन ने बताया कि सऊदी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री की जानिब से जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसमें कोरोना वैक्सीन को अनिवार्य बताया गया है. उन्होंने कहा, कितने लोग इस बार हज पर जाएंगे और इसके अलावा और क्या-क्या गाइडलाइन रहेगी. इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है.

यह भी पढ़ें: गजब: 2.5 साल से 'अपना घर आश्रम' में रह रहा था करोड़पति राहुल, चंडीगढ़ पुलिस लेने पहुंची तो हुआ खुलासा

उन्होंने कहा कि हम यह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द हज 2021 को लेकर जो जो गाइडलाइन है, उनको जारी किया जाए. ताकि हज यात्री उस अनुसार अपना सफर तय कर सकें. उन्होंने बताया कि पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से भारत और दूसरे देशों से हज यात्री हज के सफर पर नहीं जा सके थे. लेकिन इस मर्तबा जिस तरह से बयान जारी किया गया है. उसके बाद में यह कहा जा सकता है कि इस बार हज का सफर तो लगभग तय है.

बता दें कि इस बार राजस्थान की हज यात्रियों को राजधानी जयपुर की अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्लेन की सुविधा खत्म कर दी गई है और राजस्थान के अलावा दूसरे प्रदेशों से हज यात्री हज के सफर पर जा सकेंगे.

जयपुर. साल 2020 में वैश्विक महामारी कोरोना का हर क्षेत्र में असर नजर आया था, जिसका असर पवित्र सफर हज पर भी हुआ था. देश से हज यात्री हज के सफर पर नहीं जा पाए थे, जिसके बाद में अब साल 2021 में एक हज को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है.

राजस्थान हज वेलफेयर सोसाइटी  कोरोना वैक्सीन का टीका  हज यात्रा का परमिट  हज यात्रियों को कोरोना वैक्सीन लगवाना जरूरी  सऊदी सरकार  जयपुर न्यूज  Jaipur News  Saudi government  Saudi Arab  Haj journey  Rajasthan Haj Welfare Society  Corona vaccine  Haj travel permit
हज यात्रा पर जाने वाला यात्री

राजस्थान हज वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, सऊदी सरकार के अनुसार इस बार जो-जो यात्री हज के सफर पर आएंगे. उन सभी लोगों को कोरोना का टीका लगवाना अनिवार्य होगी. इतना ही नहीं वैक्सीन लगवाने का सर्टिफिकेट भी सऊदी सरकार को दिखाना होगा.

यह भी पढ़ें: दौसा : प्रेम संबंधों से नाराज पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट

राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन ने बताया कि सऊदी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री की जानिब से जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसमें कोरोना वैक्सीन को अनिवार्य बताया गया है. उन्होंने कहा, कितने लोग इस बार हज पर जाएंगे और इसके अलावा और क्या-क्या गाइडलाइन रहेगी. इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है.

यह भी पढ़ें: गजब: 2.5 साल से 'अपना घर आश्रम' में रह रहा था करोड़पति राहुल, चंडीगढ़ पुलिस लेने पहुंची तो हुआ खुलासा

उन्होंने कहा कि हम यह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द हज 2021 को लेकर जो जो गाइडलाइन है, उनको जारी किया जाए. ताकि हज यात्री उस अनुसार अपना सफर तय कर सकें. उन्होंने बताया कि पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से भारत और दूसरे देशों से हज यात्री हज के सफर पर नहीं जा सके थे. लेकिन इस मर्तबा जिस तरह से बयान जारी किया गया है. उसके बाद में यह कहा जा सकता है कि इस बार हज का सफर तो लगभग तय है.

बता दें कि इस बार राजस्थान की हज यात्रियों को राजधानी जयपुर की अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्लेन की सुविधा खत्म कर दी गई है और राजस्थान के अलावा दूसरे प्रदेशों से हज यात्री हज के सफर पर जा सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.