जयपुर. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को पत्रकारों से रूबरू हुए सतीश पूनिया ने कहा कि मैं ना तो कोई ज्योतिषी हूं और ना ही कोई भविष्यवक्ता, लेकिन एक आम राजनेता के तौर पर जो कुछ देखता और महसूस करता हूं, उससे इस बात का आभास होने लगा है.
पूनिया ने इसके पीछे तर्क भी दिया और कहा कि कांग्रेस में दो धड़े साफ तौर पर दिखाई देते हैं. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के अनुसार विधायक और मंत्रियों में यही खेमेबाजी और अंतर्विरोध के चलते सरकार अब तक निकाय चुनाव में यह तय नहीं कर पाई कि निकाय प्रमुख का निर्वाचन प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा या अप्रत्यक्ष बनाने से.
पढ़ें : आम उपभोक्ताओं पर सख्त और बिल ना भरने वाले सरकारी महकमों पर मेहरबान डिस्कॉम, जानें क्या है कारण
हम नहीं करेंगे तोड़फोड़ की कोशिश...
हालांकि, इस दौरान सतीश पूनिया ने यह भी कहा कि भाजपा का मकसद कांग्रेस विधायकों में तोड़फोड़ करने का नहीं है और ना ही बीजेपी का यह सिद्धांत है. उनके अनुसार कांग्रेस में अंतरकलह ही अपने आप सरकार को समय से पहले गिराएगी.