जयपुर. अलवर में अवैध रूप से काटे जा रहे पेड़ों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखी है. सतीश पूनिया ने कहा कि अलवर जिले के रामगढ़ तहसील में निजी जमीन पर लगे हुए पेड़ों को अवैध रूप से काटा जा रहा है. सरकार को चाहिए कि वो इस ओर ध्यान दे और मामले में त्वरित कार्रवाई करें.
पढ़ें: निकाय चुनाव को लेकर पूनिया का दावा, 'पूरी ताकत के साथ लड़कर शानदार जीत हासिल करेगी बीजेपी'
सतीश पूनिया ने पत्र में लिखा कि अलवर जिले के रामगढ़ तहसील में भगवती फार्म डाटा ग्रुप से असामाजिक तत्वों द्वारा 27 व 28 दिसंबर 2020 एवं 6 जनवरी, 8 जनवरी, 2021 को सवा दो लाख सफेदा, नीम, कीकर व शीशम के पेड़ जिन का बाजार मूल्य सवा तीन करोड़ रूपए है. उनकी अवैध रूप से कटाई कर ले गए, इतना ही नहीं जानकारी में लाया गया है कि रामगढ़ तहसील के बंदोली गुर्जरपुर, शेरपुर, भिजवा गांव से लगते भगवती फार्म डाटा ग्रुप की तरफ से 400 बीघा भूमि पर सोशल फारेस्ट्री डेवलप की गई थी, जिसमें सफेदा, नीम, कीकर व शीशम इत्यादि के पेड़ बहुतायत में थे. परंतु कुछ असामाजिक तत्वों ने इन पेड़ों की कटाई की.
पूनिया ने कहा कि इससे डाटा ग्रुप को 3.30 करोड़ रूपए की आर्थिक हानि हुई. साथ ही पर्यावरण को भी बड़ी क्षति पहुंची है. असामाजिक तत्वों के इस कृत्य से स्थानीय उद्यमियों में डर का भाव पनप रहा है. निजी जमीन पर लगे पेड़ों को भूमि मालिकों की इच्छा के बिना ही मनमानी से काटा जा रहा है. इसके संबंध में डाटा ग्रुप की तरप से पुलिस प्रशासन को समय-समय पर जानकारी भी दी गई परंतु पुलिस और स्थानीय प्रशासन इन असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हुए. सतीश पूनिया ने इस मामले को स्वयं मुख्यमंत्री को संज्ञान लेकर मामले की जांच करवाने की मांग की.