जयपुर. राज्य सरकार द्वारा निरस्त की गई फार्मासिस्ट सीधी भर्ती परीक्षा 2018 वापस आयोजित कराने की मांग तेज हो गई है. पिछले दिनों राजस्थान फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने इस संबंध में सरकार से भी मांग की थी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया को भी ज्ञापन दिया था. अब इसी ज्ञापन के आधार पर पूनिया ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यह भर्ती परीक्षा जल्द करवाने का आग्रह किया है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे अपने पत्र में डॉ. सतीश पूनिया ने लिखा कि फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने इस संबंध में उन्हें ज्ञापन दिया था, जिसकी प्रतिलिपि इस पत्र के साथ में आप को भिजवा रहा हूं. साथ ही पत्र में पूनिया ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के पत्र क्रमांक 672 द्वारा फार्मासिस्ट सीधी भर्ती परीक्षा 2018 का जिक्र किया और लिखा की परीक्षा 27 दिसंबर 2020 को आयोजित होनी थी.
यह भी पढ़ें- लव जिहादः राष्ट्र को विभाजित करने और साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का शब्द मात्र है- सीएम गहलोत
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी आमंत्रित किए गए लेक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी पिछले 2 साल से भर्ती की परीक्षा की तैयारी में जुटे थे. ऐसे में इस भर्ती को निरस्त करना इन अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ फार्मासिस्ट सीधी भर्ती 2018 को वापस आयोजित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि कोरोना महामारी के दौरान इन बेरोजगार फार्मासिस्ट को राहत पहुंचाई जा सके.