ETV Bharat / city

सतीश पूनिया ने जयपुर कलेक्टर को लिखा पत्र, डोर-टू-डोर सर्वे आदेश में संशोधन या निरस्त की मांग

author img

By

Published : May 16, 2021, 10:55 PM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जयपुर कलेक्टर को पत्र लिखा है. उन्होंने डोर-टू-डोर सर्वे आदेश में संसोधन या निरस्त करने की मांग की है.

Door to door survey,  Satish Poonia wrote a letter to Jaipur Collector
सतीश पूनिया

जयपुर. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जयपुर जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति के परिपेक्ष्य में कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए शहरी क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वे कराए जाने के आदेश की ओर से शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए जाने के संबंध में अवगत कराया है.

पढ़ें- मास्क ना पहनने पर टोका तो पुलिसकर्मी को मारा चांटा, सड़क पर गिराकर पीटा और हो गया फरार

सतीश पूनिया ने कलेक्टर को पत्र में लिखा है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए शहरी क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वे कराए जाने के आदेश द्वारा शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है. शहरी क्षेत्र के डोर-टू-डोर सर्वे कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा के अधिकांश आमेर, जालसू और जयपुर के दूरदराज स्थानों पर पदस्थापित कर्मचारियों को लगाया गया है.

इन सभी कर्मचारियों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है. ऐसे में डोर-टू-डोर सर्वे कार्यक्रम में इन कर्मचारियों के संक्रमण होने की संभावना है. लॉकडाउन की वर्तमान परिस्थितियों में आवागमन पर पाबंदी और आवागमन के साधन बंद होने के कारण कर्मचारियों के लिए आने-जाने और खाने की व्यवस्था भी बहुत मुश्किल होगी.

पूनिया ने पत्र के जरिए मांग की है कि सभी परिस्थितियों के कारण मामले में संज्ञान लेकर शहरी क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वे के कार्य के लिए जारी आदेश में संशोधन करें या निरस्त करें. ऐसे कर्मचारियों को लगाया जाना सुनिश्चित कराएं, जिनका वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है. दूरदराज स्थान पर पदस्थापित नहीं हो और जिनको आने-जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, ऐसे कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाना सुनिश्चित कराया जाए.

राजस्थान को 3.76 लाख रेमडेसिविर आवंटन से मिली बड़ी ताकत: पूनिया

केंद्र सरकार की ओर से राजस्थान को रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं. सतीश पूनिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से राजस्थान को 3.76 लाख रेमडेसिविर आवंटन से बड़ी ताकत मिली है. अशोक गहलोत सरकार ठीक से वितरण कर दें और कालाबाजारी पर सख्ती से अंकुश लगा दें. सकारात्मक सोच से कोरोना हारेगा और राजस्थान जीतेगा.

जयपुर. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जयपुर जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति के परिपेक्ष्य में कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए शहरी क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वे कराए जाने के आदेश की ओर से शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए जाने के संबंध में अवगत कराया है.

पढ़ें- मास्क ना पहनने पर टोका तो पुलिसकर्मी को मारा चांटा, सड़क पर गिराकर पीटा और हो गया फरार

सतीश पूनिया ने कलेक्टर को पत्र में लिखा है कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए शहरी क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वे कराए जाने के आदेश द्वारा शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है. शहरी क्षेत्र के डोर-टू-डोर सर्वे कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा के अधिकांश आमेर, जालसू और जयपुर के दूरदराज स्थानों पर पदस्थापित कर्मचारियों को लगाया गया है.

इन सभी कर्मचारियों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है. ऐसे में डोर-टू-डोर सर्वे कार्यक्रम में इन कर्मचारियों के संक्रमण होने की संभावना है. लॉकडाउन की वर्तमान परिस्थितियों में आवागमन पर पाबंदी और आवागमन के साधन बंद होने के कारण कर्मचारियों के लिए आने-जाने और खाने की व्यवस्था भी बहुत मुश्किल होगी.

पूनिया ने पत्र के जरिए मांग की है कि सभी परिस्थितियों के कारण मामले में संज्ञान लेकर शहरी क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वे के कार्य के लिए जारी आदेश में संशोधन करें या निरस्त करें. ऐसे कर्मचारियों को लगाया जाना सुनिश्चित कराएं, जिनका वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है. दूरदराज स्थान पर पदस्थापित नहीं हो और जिनको आने-जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, ऐसे कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाना सुनिश्चित कराया जाए.

राजस्थान को 3.76 लाख रेमडेसिविर आवंटन से मिली बड़ी ताकत: पूनिया

केंद्र सरकार की ओर से राजस्थान को रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध करवाए गए हैं. सतीश पूनिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से राजस्थान को 3.76 लाख रेमडेसिविर आवंटन से बड़ी ताकत मिली है. अशोक गहलोत सरकार ठीक से वितरण कर दें और कालाबाजारी पर सख्ती से अंकुश लगा दें. सकारात्मक सोच से कोरोना हारेगा और राजस्थान जीतेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.