ETV Bharat / city

सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत को पत्र लिखकर की ये मांग... - vaccination of employee who working in field

राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर विभिन्न विभागों के फील्ड में सेवाएं दे रहे कार्मिकों को कोरोना वैक्सीनेशन में वरीयता देने की मांग की.

satish poonia letter,  ashok gehlot
सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर विभिन्न विभागों के फील्ड में सेवाएं दे रहे कार्मिकों को कोरोना वैक्सीनेशन में वरीयता देने की मांग की
author img

By

Published : May 17, 2021, 5:48 PM IST

जयपुर. राजस्थान में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच फील्ड में तैनात विभागों के कर्मचारियों को वरीयता से कोरोना वैक्सीनेशन कराने की मांग तेज हो गई है. इसी मांग को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है.

पढ़ें: सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर बदल कर कांग्रेस नेता निम्न स्तर की राजनीति कर रहे हैं: राजेंद्र राठौड़

मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में पूनिया ने लिखा "ऊर्जा विभाग, शिक्षा विभाग, पेयजल विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग और पंचायत सहायकों सहित अन्य विभागों के फील्ड में सेवाएं दे रहे कार्मिक कोरोना संक्रमण के भारी जोखिम के बीच अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन विभागों के कार्मिकों का वैक्सीनेशन अभी तक नहीं हुआ. जिसके कारण इनके संक्रमित होने की संभावना ज्यादा बनी हुई है".

satish poonia letter,  ashok gehlot
पूनिया ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र

पूनिया ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इन विभागों सहित अन्य विभागों के कार्मिक जो फील्ड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन्हें वैक्सीनेशन में प्राथमिकता प्रदान की जाए. ताकि इस वैश्विक महामारी कोरोना से कार्मिकों को बचाया जा सके.

राजस्थान कोरोना अपडेट

राजस्थान में रविवार को कोरोना के 10290 नए मामले सामने आए थे. साथ ही 156 मरीजों की मौत दर्ज की गई थी. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 8,59,669 पहुंच गई है और अबतक 6777 कुल संक्रमित मरीजों की मौत दर्ज की गई है. रविवार को रिकॉर्ड 24440 मरीज कोरोना से रिकवर हुए. वहीं एक्टिव केसों की संख्या भी घटकर दो लाख से नीचे 194382 पर आ गई है.

जयपुर. राजस्थान में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच फील्ड में तैनात विभागों के कर्मचारियों को वरीयता से कोरोना वैक्सीनेशन कराने की मांग तेज हो गई है. इसी मांग को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है.

पढ़ें: सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर बदल कर कांग्रेस नेता निम्न स्तर की राजनीति कर रहे हैं: राजेंद्र राठौड़

मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में पूनिया ने लिखा "ऊर्जा विभाग, शिक्षा विभाग, पेयजल विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग और पंचायत सहायकों सहित अन्य विभागों के फील्ड में सेवाएं दे रहे कार्मिक कोरोना संक्रमण के भारी जोखिम के बीच अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन विभागों के कार्मिकों का वैक्सीनेशन अभी तक नहीं हुआ. जिसके कारण इनके संक्रमित होने की संभावना ज्यादा बनी हुई है".

satish poonia letter,  ashok gehlot
पूनिया ने सीएम गहलोत को लिखा पत्र

पूनिया ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इन विभागों सहित अन्य विभागों के कार्मिक जो फील्ड में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन्हें वैक्सीनेशन में प्राथमिकता प्रदान की जाए. ताकि इस वैश्विक महामारी कोरोना से कार्मिकों को बचाया जा सके.

राजस्थान कोरोना अपडेट

राजस्थान में रविवार को कोरोना के 10290 नए मामले सामने आए थे. साथ ही 156 मरीजों की मौत दर्ज की गई थी. जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 8,59,669 पहुंच गई है और अबतक 6777 कुल संक्रमित मरीजों की मौत दर्ज की गई है. रविवार को रिकॉर्ड 24440 मरीज कोरोना से रिकवर हुए. वहीं एक्टिव केसों की संख्या भी घटकर दो लाख से नीचे 194382 पर आ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.